मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ किया मानहानि केस, कोर्ट ने निकाल अरेस्ट वारंट

इंदौर कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कमाल राशिद उर्फ KRK के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया हैं।

Updated On: Mar 18, 2023 18:24 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

M Baइंदौर कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कमाल राशिद उर्फ KRK के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया हैं, इस केस की सुनवाई के दौरान KRK के मौजूद न रहने पर, कोर्ट ने KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है।

इंदौर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार यानी 16 मार्च को अरेस्ट वारंट जारी किया।कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 10 मई को करेगी।आपको बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान KRK के मौजूद न रहने के लिए उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, अभिनेता मनोज के वकील की तरफ से एक एप्लिकेशन में कहा गया कि कमाल राशिद खान को अपने खिलाफ चल रहे इस केस की भली-भांति जानकारी हैं, लेकिन वो इस केस में देरी करने के इरादे से कोर्ट सुनवाई में मौजूद नहीं हो रहें, जबकि KRK के वकील ने कहा गया कि KRK के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर स्टे लगना चाहिए क्योंकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया हैं।

KRK की अपील की खारिज-

बीते साल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कमाल राशिद खान की याचिका खारिज कर दी थी जिसमें KRK ने मानहानि के इस केस को रद्द करने की अपील की। KRK के वकील ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दावा किया की जिन ट्विटर हैंडल्स से साल 2021 में हुए ट्वीट पर सवाल उठाया जा रहा है, उनमें से एक ट्विटर हैंडल KRK Box Office अक्टूबर 2020 में सलीम अहमद नाम के व्यक्ति को बेच दिया गया था, KRK के वकीलों ने कहा कि उन्होंने कभी जानकर अभिनेता मनोज के खिलाफ कुछ भी ऐसा ट्वीट नहीं किया जिससे मनोज की छवि खराब हो।

KRK ने क्यों कहा नशेड़ी-

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने साल 2021 में KRK के एक ट्वीट के बाद उन पर मानहानि का केस किया था। अपने ट्वीट के माध्यम से KRK ने अभिनेता मनोज बाजपेयी को उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन(The Female Man) के लिए अपमानजनक बात किया थी, KRK ने ट्विट करते हुए कहा कि उन्हें कॉमेडियन सुनील पाल से मनोज के शो(The Female Man) की स्टोरी पता चली, जिसमें उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी, दोनों के बॉयफ्रेंड हैं। KRK ने आगे शो कहानी की बुराई करते हुए अभिनेता मनोज को नशेड़ी कहा।

बड़े पर्दे पर जल्द आएगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी

आपको बता दें कि अभिनेता मनोज बाजपेयी का शो द फैमिली मैन के दोनों सीजन बहुत हिट साबित हुए। इस शो में अभिनेता मनोज बाजपेयी के द्वारा निभाई गए किरदार श्रीकांत तिवारी को लोगों ने बेहद ही पसंद आया, ओटीटी (OTT) कंटेंट में अभिनेता मनोज बाजपेयी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहें है।

सोनाली कुलकर्णी ने क्यों कहा लड़कियां आलसी होती हैं और वो बड़ी नौकरी वाला पति चाहती हैं!

ताजा खबरें