बॉलीवुड के संजू बाबा यानी एक्टर संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। वहीं, इन दिनों वह इस फिल्म के प्रमोशन में भी काफी वयस्त नजर आ रहे है। इसी के चलते संजय दत्त बहुत जल्द ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आने वाले है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ- साथ संजय अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर बात करते हुए भी दिखने वाले है। इस दौरान वह जेल में कमाए गये पैसों को लेकर कुछ ऐसा खुलासा करने वाले है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगें कि कपिल शर्मा संजय दत्त से पूछते हैं कि 'फिल्म संजू में दिखाया गया कि कैसे आपने रेडियो पर प्रोग्राम शुरू किया। फर्नीचर भी बनाते थे। न्यूज पेपर के लिफाफे बनाते थे। कितनी देर में आपने ये सब सीख लिया था?' इस पर संजय दत्त कहते हैं, 'कपिल इस सब में मुझे काफी समय लगा। क्योंकि जेल में काम करना जरूरी है। सजा कम करनी है तो आपको जेल में काम करना होगा।'
इतना ही नहीं, संजय दत्त ने आगे बताया कि 'मुझे एक पेपर बैग बनाने के 10 पैसे मिलते थे। मैंने वो सारे पैसे इकट्ठा किए ताकि वो मैं राखी के दिन अपनी बहनों को दे सकूं।' इस दौरान संजय दत्त भावुक होते हुए ये बात अपने चेहरे पर एक स्माइल के साथ कहते नजर आते हैं। वहीं, इस दौरान शो में इमोशनल किस्सों के साथ-साथ जबरदस्त मस्ती-मजाक देखने को मिलेगा।
https://twitter.com/SonyTV/status/1202208300269330432आपको बता दें, फिल्म ‘पानीपत’ में संजय दत्त विलेन अहमद शाह अब्दाली का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा एक्टर अर्जुन कपूर, एक्ट्रेस कृति सेनन भी अहम रोल में नजर आएंगे। आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 दिसंबर यानी कल रिलीज होने जा रही है।
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा नहीं सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बाहर! ये है वजह