SRK: पठान का ऐसा चढ़ा नशा, शाहरूख खान के घर में घुसे लोग

लोगों पर पठान का नशा कुछ ऐसा चढ़ा है कि पठान यानी शाहरुख खान मिलने के लिए उनके फैंस बिना इजाजत के उनके बंगलों मन्नत घुस गए,मुंबई पुलिस ने 2 युवाओं को हिरासत में लिया है युवाओं की उम्र 20 और 22 साल हैं।

Updated On: Mar 3, 2023 16:27 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

अभिनेता शाहरुख खान अपनी कलाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं जोकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग कहे जाते हैं, इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया हैं, पठान फिल्म जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा कर करोड़ों कमाए। लोगों पर पठान का नशा कुछ ऐसा चढ़ा है कि पठान यानी शाहरुख खान मिलने के लिए उनके फैंस बिना इजाजत के उनके बंगलों मन्नत घुस गए।

पुलिस ने लिए हिरासत में-

बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस ने 2 युवाओं को हिरासत में लिया है युवाओं की उम्र 20 और 22 साल है जिनका कहना है कि वह पठान के सुपरस्टार से मिलने के लिए गुजरात से आए हैं, मुंबई पुलिस ने बताया यह दोनों युवा मन्नत के बाहर की दीवार को कूदकर मन्नत के परिसर में घुस गए जहां पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा दोनों युवाओं को पकड़ लिया गया। बिना इजाजत के चोरों की तरह इस तरह किसी के घर में घुस ना गुनाह हैं। भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत उनके खिलाफ अतिचार और अन्य प्रासंगिक अपराधों का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Birthday Coming soon: 16 साल बाद 'तारे जमीन पर' के फेम दर्शील सफारी 26 साल के होने वाले हैं, कुछ ऐसे दिखाई देते हैं अब

अपनी कलाकारी से दिलों पर राज करने वाले किंग शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। पठान फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। जिसके साथ अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपने एक्शन से लोगों का खूब मनोरंजन किया हैं, जिसके लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ऑस्कर आर्वड नॉमिनेट किया है,बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म 'जवान' और 'डंकी' की तैयारी कर रहें हैं।

गौरव ग्रोवर और नमोह स्टूडियो का यो यो हनी सिंह का गाया 'कन्ना विच वालियां' पूरी तरह से कूल वाइब गाना है

ताजा खबरें