बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ को लेकर जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। वहीं, इन दिनों उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके चलते भी वह चर्चा में है। वैसे तो वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते लेकिन उनके फोटो और वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं।
अब हाल ही में सुनील शेट्टी का एक थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए है। इस वीडियो में उनका एक फैन उनके पास सेल्फी लेने आता है, लेकिन सुनील फोटो खिचवाने की बजाय उस शख्स का फोन छीन लेते है। इतना ही नहीं, इस वीडियो में वह फोन को अपनी जेब में रखते हुए भी नजर आ रहे है। हालांकि, सुनील ने मुस्कुराते हुए चंद सेकंड बाद ही अपने फैन का फोन वापस लौटा दिया, क्योंकि उन्होंने अपने फैन के साथ यह केवल एक प्रैंक किया था।
वहीं, अब सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का यह शरारत भरा वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा इसे को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है। बता दें, इन दिनों सुनील शेट्टी अपनी वाइफ के साथ मसूरी में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकांउट से फोटो भी शेयर किए हैं। सुनील शेट्टी के फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B5hMIB3ANoV/रानू मंडल की धमाकेदार इंग्लिश सुन आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें Video
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील सुनील शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरिज 'हेरा फेरी की तीसरी फिल्म 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी धमाल मचाती नजर आएगी।
Video: बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही अरहान खान ने रश्मि को किया प्रपोज लेकिन…