भोजपुरी स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'हर हर गंगे' पांच भाषाओं हिंदी, बंगला, तमिल, तेलुगू और भोजपुरी में रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए है और यह अब तक की सभी भोजपुरी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है।
रामनवमी के दिन पेश होगा टीजर :
होली के दिन 'हर हर गंगे' का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें पवन सिंह एक्शन लुक में मगरमच्छ को अपने कंधे पर लटकाए हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया कि, 'फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका टीजर रामनवमी के दिन पेश किया जाएगा। जिसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट भी पता चल जाएगी।' फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ में हुई है।
होली खेलते-खेलते दुनिया को अलविदा कह गए सतीश कौशिक, जानें उनकी संपत्ती और परिवार के बारे में
साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर ने फिल्माए एक्शन सींस :
चंदन कन्हैया उपाध्याय ने भोजपुरी में कई फिल्में बनाई हैं, लेकिन 'हर हर गंगे' में वह पहली बार पवन सिंह के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि, 'यह एक एक्शन मूवी है। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर मल्लेश ने इस मूवी में सारे एक्शन सीन्स को फिल्माया है। इस मूवी के लीड एक्टर पवन सिंह ने एक्शन सीन्स में बहुत मेहनत की है। पवन सिंह के साथ ही अरविंद अकेला कल्लू भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे।'
Disney+ Hotstar पर अब नहीं देख पाएंगे HBO Show और Game of Thrones, जानें कारण
हिंदी और साउथ तकनीकों का किया इस्तेमाल :
निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने कहा, 'हमने फिल्म को रीजनल सिनेमा की तरह बिल्कुल नहीं रखा है। आज जब फिल्म इंडस्ट्री में पैन इंडिया फिल्म की बात हो रही है तो क्यों ना भोजपुरी सिनेमा को भी उसी स्तर की ओर ले जाया जाए। तकनीकी रूप से हमने फिल्म के साथ कोई भी समझौता नहीं किया है। हमने साउथ और हिंदी सिनेमा दोनों ही तकनीकों के साथ काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' के अंडरवाटर सीन को जिस टीम ने फिल्माया है। उसी टीम के साथ मैंने भी इस फिल्म का अंडरवाटर सीन फिल्माया है।'
पांच भाषाओं में होगी रिलीज :
बता दें कि 'हर हर गंगे' भोजपुरी भाषा में बनी पहली ऐसी फिल्म है, जो पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। फिल्म 'हर हर गंगे' में पवन सिंह के अलावा अरविंद अकेला कल्लू, स्मृति सिन्हा, संजय वर्मा और सुशील सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।