सोनाली कुलकर्णी ने क्यों कहा लड़कियां आलसी होती हैं और वो बड़ी नौकरी वाला पति चाहती हैं!

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने भारतीय महिलाओं को लेकर एक बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि भारत की कुछ महिलाएं  बहुत आलसी हैं, इस टिप्पणियों की सराहना की गई,लेकिन कई नेटिज़न्स  के द्वारा सोनाली की निन्दा भी गई।

Updated On: Mar 17, 2023 13:29 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने भारतीय महिलाओं को लेकर एक बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि भारत की कुछ महिलाएं  बहुत आलसी हैं, कुलकर्णी के द्वारा महिलाओं पर की गई इस टिप्पणी ने उन्हें नेटिज़न्स के गुस्से का शिकार बना दिया कुलकर्णी ने यह टिप्पणी  लोकप्रिय यूट्यूब चैनल कोचबीएसआर चलाने वाले भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान की, इस इंटरव्यू की वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram
 

A post shared by telugu_sanatani (@hindhava_sena)

ऐसा कहा कुलकर्णी ने-

कुलकर्णी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पुरुषों को अपने परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए अत्यधिक दबाव का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कहा की जैसे ही पुरूष 18 वर्ष के होते हैं, उन पर परिवार की जिम्मेदारी आने लगती है इसके साथ ही सोनाली कुलकर्णी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में बहुत -सी महिलाएं ऐसी है जो शादी के लिए एक ऐसा पति चाहती है जिनकी नौकरी अच्छी हो, जो उनकी सुख-सुविधा दे सकें। सोनाली  की इस टिप्पणियों की सराहना की गई, लेकिन कई नेटिज़न्स  के द्वारा सोनाली की निन्दा भी गई।कई लोगों ने कुलकर्णी के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने अवैतनिक घरेलू श्रम और गृहिणियों द्वारा किए जाने वाले देखभाल के काम को महत्वहीन बताया और काम पर यौन उत्पीड़न की घटनाओं को कम कर दिया।एक ट्विटर यूजर ने कुलकर्णी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ऐसे बयान कौन दे सकता है कि महिलाएं आलसी होती हैं, अगर विशेषाधिकार प्राप्त उच्च जाति की महिला नहीं।

महिलाएं जितना अवैतनिक श्रम करती हैं, वह लगभग आपराधिक लगता है। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, मुझे यह मजाक लगता है कि एक ऐसी व्यवस्था में जहां महिला घर के कामों, खाना पकाने, देखभाल करने, इन सभी कामों को करियर बनाने से कम समझा जाता है, इस टिप्पणी से महिलाओं को यहां एक मुफ्तखोर की तरह दिखाया जाता हैं।

Sameer khakhar: खोपड़ी किरदार को लेकर कृष्णा डीके ने कहीं ये बड़ी बात

 

ताजा खबरें