Zwigato: 500 रूपये से लेकर 50 लाख तक कैसे पहुंचे कपिल शर्मा, जानिए उनकी पूरी कहानी

नंदिता दास की हाल ही में रिलीज हुई ज्विगेटो फिल्म में टीवी जगत की जानी-मानी हस्ती कपिल शर्मा ने एक फूड डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभाई हैं,शुरुआत में एक पीसीओ बूथ पर काम किया,जहां उन्हें 500 रुपये सैलरी के रूप में मिलते थे।

Updated On: Mar 19, 2023 18:21 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

Zwigato: नंदिता दास की हाल ही में रिलीज हुई ज्विगेटो फिल्म में टीवी जगत की जानी-मानी हस्ती कपिल शर्मा ने एक फूड डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभाई हैं, जो अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए मेहनत करता हैं, कपिल शर्मा ने कॉमेडियन होने के साथ-साथ अभिनेता के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया है कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में मीडिया आउटलेट को अपना इंटरव्यू देते हुए अपनी यात्रा के बारे में बताया।

500 रूपये से की थी शुरूआत-

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने इस इंटरव्यू में दावा किया कि अब उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है। कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में एक पीसीओ(PCO) बूथ पर काम किया, जहां उन्हें एक महीने में लगभग 500 रुपये सैलरी के रूप में मिलते थे। अभिनेता कपिल शर्मा ने कहा कि ज्विगेटो जैसी कई लोग अपने जीवन में फूड डिलीवरी मैन का काम करते हैं, ताकि वे अपने घर की जरूरतों को पूरा कर सकें। कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपने कॉमेडी शो से प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये कमाते हैं। कपिल ने बताया कि 14 साल की उम्र में उन्होनें पॉकेट मनी के लिए एक फैक्ट्री में भी काम किया था। जिसके लिए लिए उन्हें हर महीने 900 रुपये मिलते थे।जब कपिल से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें इतनी कम उम्र में काम क्यों किया तब उन्होंने कहा कि मुझे घर से पैसे मांगने में शर्म आती थी, मैंने कई छोटे-छोटे काम किए हैं। जिसके आगे उन्होंने बताया कि 10वीं पास करने के बाद मैंने एक कपड़ा मिल में काम करना शुरू किया था जहां इतनी गर्मी होती थी कि बाहर से आए मजदूर भी अपने गांव भाग जाते थे।

मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ किया मानहानि केस, कोर्ट ने निकाल अरेस्ट वारंट

एक इंटरव्यू के दौरान जब कपिल शर्मा से यह हास्य व्यंग्य करके पूछा गया कि क्या आपके 300 करोड़ रुपये के हैं? तब कॉमेडियन ने अपनी विनम्र स्वभाव के साथ कहा, मैंने भी बहुत पैसा खोया है लेकिन, सच कहूं तो मैं इन सबके बारे में नहीं सोचता। मुझे पता है कि मेरे पास एक घर और एक कार है। मेरा एक परिवार हैं। और मेरे लिए यही मायने रखता है बेशक मैं कोई संत नहीं हूं, मैं अच्छा पैसे को ना कहुंगा लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है।

Malaika Arora ने खोले अपने जिंदगी से जुडे़ कई राज, जानिए अर्जुन कपूर से कब करेंगी शादी

ताजा खबरें