150 रूपये न चुकाने पर युवकों ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

Updated On: Dec 6, 2019 14:14 IST

Jyoti Chaudhary

Photo : Google

देशभर से आये दिन लोगों के बीच होने वाली मारपीट के मामले सामने आते रहते है। लेकिन अब हाल ही में बेहद ही चौंका देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें केवल 150 रूपये के लिए एक युवक के दोस्तों ने ही उसे पीट- पीटकर जान से मार डाला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला यूपी के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां केवल 150 रुपये लौटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसमें एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पप्पू नाम के एक ऑटो चलाते थे। कुछ समय पहले उन्होंने अपने दोस्त लखन और नीरज से 150 रुपये उधार लिए थे। लेकिन किसी कारण वश वह पैसे नहीं लौटा पाए। इसी के चलते अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लखन और नीरज ने पप्पू को बाजार में सरेआम लात- घूसों से तब तक पीटते रहे जब तक वो बेहोश होकर सड़क पर नहीं गिर गया।

इसके बाद जब पुलिस को इसकी खबर मिली तो उन्होंने पप्पू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन ईलाज के दौरान अगली सुबह पप्पू की मौत हो गई, क्योंकि मारपीट के समय पप्पू के शरीर में कई जगह गंभीर चोट आईं थी। मारपीट का यह मामला पिछले महीने 26 अक्टूबर का है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

इन देशों में रेप करने पर दी जाती है ऐसी कड़ी सजा

इसके अलावा, इस मामले पर पप्पू की मां का कहना है कि उनके बेटे को चार लोगों ने दिनदहाड़े संजयनगर के बाजार में बेरहमी से पीटा जिस वजह से इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। वहीं, पप्पू की पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पठानी सूट पहनने पर एक युवक के साथ की जमकर मारपीट

ताजा खबरें