सरकार का बड़ा कदम, अब आसानी से मिल जाएगा चोरी हुआ फोन

Updated On: Jun 19, 2019 10:06 IST

Jyoti Chaudhary

Photo : Google

देशभर से हर दिन मोबाइल चोरी होने मामले सामने आते ही रहते है। मोबाइल चोरी होने से पैसे का तो नुकसान होता ही है। साथ ही, तमाम डाटा चोरों के हाथ लग जाता है, जिसकी वजह से और भी कई तरह के नुकसानों को झेलना पड़ता है। लेकिन अब सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी वजह से चोरी हुआ फोन आसानी से पाया जा सकेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समस्या से निपटने के लिए दूरसंचार विभाग ने देश के सभी मोबाइल फोन्स का डेटाबेस तैयार किया है जिसे सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर का नाम दिया गया है। इसमें पूरे देश के सभी मोबाइल फोन्स का IMEI नंबर रजिस्टर किया गया है।

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस में शिकायत करने के बाद यहां से आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा। फिर वह किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर काम नहीं करेगा। इस डेटाबेस की वजह से पुलिस को भी यह फोन खोजने में आसानी हो जाएगी। देश में कहीं भी इसका प्रयोग किया जा रहा हो पुलिस आसानी से इसे खोज निकालेगी।

आम जनता को राहत, अब रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल!

वही, खबरों की माने तो, इसका सबसे पहला सफल ट्रायल महाराष्ट्र सर्किल में रहा। इसी सफलता को देखते हुए दूरसंचार विभाग अब इसे पूरे देश में लागू करने की सोच रहा है। साथ ही, इस तकनीक को एक से दो हफ्तों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।

इसी के साथ सरकार ने फोन का IMEI बदलने पर तीन साल की सज़ा का प्रावधान भी कर रखा है। इसके बावजूद अगर कोई फोन का IMEI बदलता है तो उसे भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर किसी भी हालत में चोरी किए हुए फोन को शिकायत दर्ज करने के बाद यूज़ नहीं किया जा सकेगा।

Video: शपथ लेने के बाद सपा सांसद ने ‘वंदे मातरम’ को इस्लाम के खिलाफ बताया

ताजा खबरें