पिछले दो सालों में Uber में यात्रा के दौरान 5,981 यौन उत्पीड़न के मामले हुए दर्ज

Updated On: Dec 7, 2019 13:44 IST

Jyoti Chaudhary

Photo : Twitter

दुनियाभर में उबर जैसी ऑनलाइन कैब सर्विस ने लोगों के सफ़र को बहुत आसान कर दिया है। वहीं, इनमें सफर करते समय यात्री भी खुद को सुरक्षित महसूस करते है और ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनियां भी यात्रा के समय यात्रियों को पूरी सुरक्षा देने का दावा करती है। लेकिन अब हाल ही में उबर (Uber) ने अपनी सर्विस का इस्तेमाल किए जाने के दौरान हुए यौन शोषण जैसे अपराध के आंकड़े जारी किए है, जो बेहद ही चौंका देने वाले साबित हो सकते है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले दो सालों के दौरान Uber सर्विस का इस्तेमाल किये जाने के दौरान यौन उत्पीड़न 5,981 के मामले सामने आये है। साल 2017 में 2936 और साल 2018 में 3,045 के यौन शोषण के मामले दर्ज किये गए। यौन उत्पीड़न के इन मामलों में बिना सहमति के छूने और जबरन किस करना भी शामिल हैं। वहीं, साल 2018 में इन मामलों में कुल 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 58 लोग कार क्रैश में मारे गए।

ये पहली बार जब Uber ने इस तरह के आंकड़े खुद जारी किये है। रेप के इन आंकड़ों पर उबर का कहना है कि 92 प्रतिशत मामलों में रेप की पीड़िता सवारी थीं। लेकिन इन मामलों में 7 प्रतिशत ड्राइवर्स ने भी दूसरी तरह की यौन हिंसा की शिकायत की। वहीं, साल 2018 में न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा रेप और यौन अपराध के 533 मामले दर्ज किये गये।

अब निर्भया को भी मिलेगा इंसाफ! राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका फाइल

इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में कंपनी ने जानलेवा हमले जैसे मामलों का भी खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में जानलेवा शारीरिक उत्पीड़न के 10 मामले और 2018 में नौ मामले सामने आए है, जिसमें मारे गए लोगों में आठ सवारियां, सात ड्राईवर और चार थर्ड पार्टी यानी आसपास के लोग थे।

हालांकि, इन आंकड़ों को जारी करने के बाद कंपनी का दावा है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने सुरक्षा के कड़े और हाईटेक टेक्नोलॉजी वाले इंतजाम किए हैं। उबर नियमित तौर पर अपने ड्राइवरों के रिकॉर्ड्स खंगालता है। ड्राइवरों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जाती है।

इन देशों में रेप करने पर दी जाती है ऐसी कड़ी सजा

ताजा खबरें