पाकिस्तान में ड्रग्स लेकर छात्राओं ने अपने सहपाठी को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल

पाकिस्तान के एक बड़े प्राइवेट स्कूल की छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, चार छात्राओं पर आरोप लगाया गया हैं कि उन्हें ड्रग्स लेकर अपनी एक सहपाठी छात्रा के साथ मारपीट की हैं,जिसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा हैं।

Updated On: Feb 24, 2023 21:43 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

पाकिस्तान जहां आर्थिक संकट के मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं, वहीं पाकिस्तान की छात्राओं के ड्रग्स लेने का मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में पाकिस्तान के एक बड़े प्राइवेट स्कूल की छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, चार छात्राओं पर आरोप लगाया गया हैं कि उन्हें ड्रग्स लेकर अपनी एक सहपाठी छात्रा के साथ मारपीट की हैं,जिसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा हैं।

चार छात्राओं के खिलाफ हुआ मामला दर्ज-

पीड़ित छात्रा के पिता इमरान यूनिस ने अपनी बेटी के साथ गलत व्यवहार और मारपीट करने वाली छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं, पीडि़त छात्रा के पिता इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा कि चारों छात्राओं में एक छात्रा मुक्केबाज हैं, उसने मेरी बेटी के चेहरे पर मुक्का मार के खराब कर दिया है और साथ ही बाकी लड़कियों में से कुछ उसके ऊपर चढ़कर पीटा तो कुछ ने बाल खींच कर गला घोटनें की भी कोशिश की। वायरल वीडियों में पीड़ित छात्रा को आरोपी छात्राओं से 'सॉरी' कहते भी नजर आई।इसके बावजूद भी छात्राओं ने पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट करते हुए उस् गालीयां भी दी।

क्या रूस के न्यू स्टार्ट संधि तोड़ने से दुनिया पर छाएगा परमाणु हथियारों का खतरा, जानिए क्या होगा परिणाम

केस की कार्रवाई-

यह घटना लाहौर (पाकिस्तान) के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) के बीबी ब्लॉक में स्थित अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल में हुई। पुलिस के अनुसार उन सभी छात्राओं को ड्रग्स की लत थी, जिसके कारण उन्होंने पीड़िता को भी ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया। परंतु पीड़िता ने मना कर दिया और ड्रग्स लेती छात्राओं का वीडियो बनाने लगी, जिससे वह छात्राएं नाराज हो गई और पीड़िता को पीटने लगी। पुलिस ने इस वीडियो का सबूत के रूप में इस्तेमाल कर उन छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की।

XYLAZINE ZOMBIE DRUG: अमेरिका में मचा हाहाकार, जानिए कौन - सी दवा लोगों को बना रही जॉम्बी

ताजा खबरें