ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बार फिर अपने पालतू कुत्ते की वजह से मुसीबत में फंस गए। ऋषि सुनक और उनके परिवार को सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में अपने कुत्ते को बिना लिश घूमाते हुए देखा गया।
लंदन के इस पार्क में वन्यजीवों को टहलाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है। इससे पहले भी सुनक पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने और बिना सीट बेल्ट लगाए कार ड्राइव करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन से हैं वह देश, जहां हैं सबसे ज्यादा एयरपोर्ट
टिकटॉक पर पोस्ट की गई एक क्लिप में ऋषि सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के पार्क में टहलते हुए साफ देखा जा सकता है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देखकर उनका कुत्ता नोवा भौंकने भी लगता है। पुलिस ने मंगलवार को दिए अपने एक बयान में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा, "उस समय वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उनसे बात की और पार्क के नियमों की याद दिलाई। जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांध दिया गया।"
"Who Let the Dog Out?" @RishiSunak pic.twitter.com/TDUEg14V82
— Guido Fawkes (@GuidoFawkes) March 14, 2023
यह भी पढ़ें : पहले गर्लफ्रेंड के साथ किया दुष्कर्म, फिर टुकड़ों में काटकर बना डाली डिश
हालांकि इस मामले पर ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने गए थे, तब उनके साथ उनका पालतू कुत्ता नोवा भी था। ऋषि सुनक ने 1 नवंबर 2022 को इसकी एक तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।
बता दें कि 42 वर्षीय सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ था। सुनक के दादा-दादी पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। सुनक की मां फार्मेसिस्ट और पिता डॉक्टर थे। सुनक ने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक ‘विनचेस्टर' से पढ़ाई की है।
इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 'गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक' में भी काम किया है।बाद में उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया।