वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा, सूरज का एक हिस्सा टूटकर हुआ अलग

अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ तमिता शोव ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की, सभी वैज्ञानिक इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। उनका कहना है कि सूरज का एक हिस्सा फिलामेंट से अलग हो गया है।

Updated On: Feb 11, 2023 07:58 IST

Dastak Web Team

Photo Source - Twitter

स्नेहा मिश्रा

वैज्ञानिकों ने सूरज के बारे में एक चौका देने वाला दावा किया है वैज्ञानिकों का कहना है कि सूरज का एक बड़ा हिस्सा टूट कर अलग हो गया है। जेम्स वेब स्पेस ने सूरज के हिस्से के टूटने की यह घटना देखी है। इस दावे के बाद दुनिया के सभी वैज्ञानिक डरे हुए हैं। अंतरिक्ष के सभी वैज्ञानिक इस घटना की जानकारी इकट्ठी करने में जुट गए हैं और एक तस्वीर दुनिया के सामने लाने के लिए इसका विश्लेषण कर रहे हैं। वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं आखिर ऐसा हुआ कैसे। अंतरिक्ष मौसम वैज्ञानिक तविता शोव ने ट्विटर पर इसके फोटो साझा किए।

तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सूरज का एक हिस्सा फिलामेंट से अलग हो गया है और उत्तरी ध्रुव के चारों ओर एक ध्रुवीय भंवर में घूम रहा है। उनका कहना है कि इसको समझने के लिए यहां 55 डिग्री से ऊपर सूर्य के वायुमंडलीय गतिकी को समझने की जरूरत है। सूर्य के हिस्से के टूटने पर अभी धरती पर क्या असर होगा यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि अभी वैज्ञानिक इस घटना पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, स्पेस वेबसाइट के मुताबिक शक्तिशाली सौर प्लेयर्स से सात फरवरी को प्रशांत महासागर में एक शार्टवेव रेडियो ब्लैक आउट हुआ था।

तुर्की के राष्ट्रपति ने 3 माह के लिए लागू की आपात स्थिति, 3,549 तक बढ़ा मौत का आंकड़ा

बोल्डर केराडो में नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के सौर भौतिक विज्ञानी स्कॉट मैकिन्टोश और एक उपनिदेशक ने समझाया कि सौर चक्र में एक बार सूर्य के 55 डिग्री अक्षांश के साथ कुछ अजीब होना सामान्य नहीं था। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने इस नए भवर जैसा कुछ नहीं देखा।

अमेरिका ने मिसाइल से गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा, देखिए वीडियो

ताजा खबरें