क्या आपने कभी सोचा है कि बाजार में यूज किए हिए टिश्यू भी मिलते हैं? आप सोच रह होंगे कि कोई भी किसी के इस्तेमाल किए गए टिशू पेपर को क्यों चाहेगा और उसे खरीदने के लिए अच्छे पैसे भी देगा? जी हाँ, एक कम्पनी है जो लगभग 5700 रुपये में यूज किए हुए टिशू पेपर ऑनलाइन बेच रही है। इतना ही नहीं, वो सभी सोल्ड आउट हो गए हैं।
कोपेनहेगन की यह कंपनी जिसका नाम वेव है, उसका मानना है कि "जब फ्लू का मौसम आता है, तो आपको अपनी शर्तों पर बीमार होने में सक्षम होना चाहिए।" औऱ इसी थीम पर उन्होंने यह टिश्यू पेपर बनाए हैं। उनकी वेबसाइट में कहा गया है, "हम यहां वावे में रसायनों या दवाओं से अळग हैं। हम मानते हैं कि एक टिश्यू जिसमें मानव छींक है, उसका उपयोग किसी भी दवाई से अधिक सुरक्षित है।” इससे आप कहीं घूमने जाने से पहले एक बार यूज कर लें और एक बार बीमार होकर अपने आपको भविष्य में बीमार होने से बचा सकते हैं। इससे आप अपनी मर्जी से एक बार बीमार हो सकते हैं। इसके बाद इम्यून सिस्टम, सभी चीजों से इम्यून रहेगा।