ये देश पर्यटकों को दे रहा है 13600 से 54500 रूपये, बिना देर किए चेक करें

ताइवान ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की है। कार्यक्रम के तहत सरकार कुल 5 लाख व्यक्तिगत पर्यटकों को 13,600 रूपये का हैंडआउट देगी।

Updated On: Feb 27, 2023 22:29 IST

Dastak Web Team

Photo source - Google

स्नेहा मिश्रा 

ताइवान ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की है। यह कार्यक्रम घरेलू यात्राओं को बढ़ावा देने और संघर्षरत पर्यटन उद्योग का समर्थन करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत पर्यटकों और टूर ग्रुप को वित्तीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत सरकार कुल 5 लाख व्यक्तिगत पर्यटकों को 13,600 रूपये का हैंडआउट देगी। इस हैंडआउट का उपयोग पर्यटक देश के भीतर आवास, परिवहन और यात्रा से संबंधित अन्य खर्चों के भुगतान के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार 90 हजार टूर ग्रुप्स को 54,500 रूपये तक के भत्ते भी प्रदान करेगी। यह भत्ते पर्यटकों को डिजिटल मोड के माध्यम से दिए जाएंगे। जिनका यूज वह परिवहन, आवास और यात्रा संबंधी खर्चों के लिए कर सकते हैं।

जापान: जापान एयरलाइंस को तकरीबन सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेना पड़ा यूटर्न

कोविड-19 की महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ ताइवान इससे उबरने के लिए घरेलू पर्यटन और पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित कर रहा है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अर्थव्यवस्था में विकास करना और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देना है। ताइवान में पर्यटन वहां का प्रमुख उद्योग है। यह देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देता है और रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। ताइवान के इस कार्यक्रम के जरिए देश को कोविड-19 के प्रभाव से उबरने में काफी मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।

पाकिस्तान में ड्रग्स लेकर छात्राओं ने अपने सहपाठी को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल

ताजा खबरें