स्नेहा मिश्रा
तुर्की में आए भयानक भूकंप के दौरान NDRF की टीम के दो स्निफर डॉग्स के द्वारा एक छह साल की मासूम बच्ची को रेस्क्यू करने की तस्वीरें सामने आई हैं। जूली और रोमियो दोनों ही स्निफर डॉग्स ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र नूर्दगी में मलबे के नीचे दबी एक बच्ची की जान बचाई।
तुर्की में भूकंप के चलते मौत का आंकड़ा 25,000 के पार पहुंच चुका है। लेकिन अभी भी वहां भूकंप के झटकों को महसूस किया जा रहा है। NDRF की टीम अभी भी मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। इसी बीच ANI ने एक ट्वीट किया जिसमें NDRF के दो स्निफर डॉग जूली और रोमियो ने रेस्क्यू ऑपरेशन के के दौरान भूकंप प्रभावित क्षेत्र नूर्दगी में मलबे में दबी एक छह साल की मासूम बच्ची की जान बचाई।
#TurkeyEarthquake | Sniffer dogs of NDRF, Julie and Romeo saved a six-year-old girl who was trapped under the debris at the earthquake-hit Nurdağı. pic.twitter.com/HCVv6wcibf
— ANI (@ANI) February 13, 2023
आखिर किस तरह स्निफर डॉग ने बचाई मासूम की जान :
NDRF के एक जवान ने बताया कि, "जब कभी भी हम किसी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाहर जाते हैं, उस समय हमारे साथ जोड़े में कुत्ते और हैंडलर जाते हैं।हम सबसे पहले एक कुत्ते को छोड़ते हैं जो पीड़ित व्यक्ति की खोज करता है और जैसे ही उसे कोई सुराग मिलता है यह तुरंत भौंकते हुए हमें संदेश देता है। जिसके बाद हम अपने दूसरे कुत्ते को छोड़ते हैं जो कि हमारे संदेह को कन्फर्म कर देता है।" जिससे यह पता चलता है कि आखिर किस तरह से NDRF के स्निफर डॉग उनके साथ काम करते हैं।
Pakistan : पाकिस्तान में सियासत हुई गरम, नवाज शरीफ के परिवार में पड़ी दरार
ANI द्वारा साझा की गई इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किए और इन दोनों स्निफर डॉग जूली और रोमियो के कार्य की प्रशंसा की।
भूकंप से तुर्की और सीरिया में 25000 से ज्यादा की मौत, कड़ाके की ठंड में भी बचाव अभियान जारी