जहां लोग दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, वहीं अमेरिका में ऐसी दवा सामने आती है जो लोगों की त्वचा को खराब कर उन्हें जॉब की तरह बना रही है, इन दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण लोगों के चेहरे की त्वचा खराब होती है जिस तरह से उनके साथ संबंध बनाना भी मुश्किल हो रहा है, इस दवा को ट्रैंक या ट्रैंक डोप (ट्रांक डोप), जाइलाजीन (Xylazine) या जॉम्बी ड्रग के नाम से जाना जा रहा है।
Xylazine - معروف أيضًا باسم "tranq" و "tranq dope" و "zombie drug"
— ⭐ Index Hakeem ?⭐ (@hakrashaa) February 22, 2023
للمزيد ?https://t.co/9GdmXXsOjc pic.twitter.com/aOjtE5RhBW
फाइनल यह कौन सी दवाई -
जाइलाजीन (Xylazine) : ये एक फार्मास्युटिकल दवा है, जिसका प्रयोग गैर-मानव भोजन या जानवर को बेहोश करने के लिए किया जाता है। कई लोग इस दवा का इस्तेमाल हेरोइन जैसे ड्रग्स के सीधे काम करने वाले एजेंटों की तरह करते हैं। लेकिन अब लोग इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए करते हैं, यह बेहोशी की दवा है, जिसके सेवन के तुरंत बाद नींद आने लगती है या फेफड़े में सांस की कमी होने लगती है। बाद में उसकी धीरे-धीरे त्वचा सड़ने लगती है व त्वचा पर घाव होने लगते हैं, अगर उस दवा का बार-बार उपयोग किया जाए तो त्वचा इतनी गहरी हो जाती है कि लोगों की जान बचाने के लिए उस अंग को ही काट दिया जाता है, यही क्योंकि इस दवा को कई लोग ट्रांस या ट्रांस ड्रग्स या लाश के नाम से बुलाते हैं।
अर्जेंटीना : अर्जेंटीना में मीटर दर्ज करें, 30 डिग्री तक औसत तापमान
अमेरिका में मचा हड़कंप -
यह जॉम्बी जैसी दवा ने अमेरिका में चारों ओर हड़कंप मचा रखा है, उस दवा से अमेरिका जैसे विकसित देश को भी अपाहिज बना दिया जिस कारण लोगों में इस दवा को लेकर डर बैठे हैं। इस दवा का शिकार फिलाडेल्फिया में शुरू हुआ और अब यह सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स में भी असर कर रहा है। इस कारण यह दवा का लगातार सेवन किया जाता है जिससे लोग शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार होते हैं, इससे बचने का तरीका यह है कि इस दवा का सेवन करने से बचें।