अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने बुधवार को सूर्यकुमार यादव का बड़ा सम्मान किया आईसीसी (ICC) के द्वारा पुरुष T20 2022 क्रिकेटर ऑफ द ईयर सूर्यकुमार यादव को चुना गया, सुर्यकुमार यादव साल 2022 के सीजन में 1000 या उससे भी अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है।
?????????? ??? ??? ???'? ???? ????????? ?? ??? ???? 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Congratulations @surya_14kumar ????#TeamIndia pic.twitter.com/YdgWWxvkAW
सूर्यकुमार यादव ने सबसे छोटे प्रारूप किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर द्वारा सर्वश्रेष्ठ सीजन का समापन करते हुए 31 मैचों में 46.56 की औसत से कुल 1164 रन बनाए हैं। जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सूर्यकुमार यादव को पुरुष T20 क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिए सम्मानित किया। तब सूर्यकुमार यादव ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा यह पल मेरे लिए बहुत खास है साल 2022 में मेरे लिए अद्भुत रहा, अगर मैं अपने व्यक्तित्व अनुभव की बात करूं तो मैंने वास्तव में उस वर्ष खेली गई कुछ पारियों का बहुत आनंद लिया और मुझे लगता है जो पारी मेरे लिए सबसे विशेष और मेरे सबसे करीब है वह है मेरे देश के लिए मेरा पहला शतक क्योंकि पहला शतक हमेशा बहुत ही खास होता है उम्मीद करता हूं कि और भी ऐसीऔर भी ऐसे कई पारिया आएंगी। 32 वर्ष सूर्य कुमार ने 2 शतक लगाए हैं साल 2022 टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए एक स्टार टर्नआउट भी था शो पीस इवेंट में तेज बल्लेबाज ने 6 पारियों में तीन अर्धशतक बनाए सूर्यकुमार ने आईसीसी( ICC) वर्ल्ड कप T20 2022 संस्करण में 189.68 की अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
IND vs Nz Playing 11: इंडियन प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने किए कुछ खास बदलाव
आपको बता दें कि सुर्यकुमार यादव ने अपने T20 के करियर में 3 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज कराए हैं, वहीं मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार ने टीम इंडिया के लिए 45 T20 में 1578 रन बनाए इसके साथ ही सूर्यकुमार ने साल 2021 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया।
आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे KL Rahul और Athiya Shetty