वीकेंड के लिए किसी डेस्‍टिनेशन की कर रहे हैं तलाश, तो यहां क्लिक करें

गुड़गांव को गुरुग्राम के नाम से भी जाना जाता  है। यह शहर अपनी नाइट लाइफ के लिए कॉफी मशहूर है। दिल्‍ली के करीब होने के कारण जगह-जगह से लोग यहां घूमने आते हैं। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगह हैं।

Updated On: Mar 16, 2023 13:58 IST

Dastak Web Team

Photo source - Google

गुड़गांव को गुरुग्राम के नाम से भी जाना जाता  है। यह शहर अपनी नाइट लाइफ के लिए कॉफी मशहूर है। दिल्‍ली के करीब होने के कारण जगह-जगह से लोग यहां घूमने आते हैं। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगह हैं।

अगर आप भी रोजमर्रा के काम और टेंशन से परेशान हो गए हैं और वीकेंड मनाने के लिए किसी डेस्‍टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको गुड़गांव की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप शॉर्ट या लांग वीकेंड के लिए चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : परमानेंट Work from home वाली जॉब तलाश रहे हैं, तो यहां क्लिक करें

सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि ये डेस्टिनेशन बहुत ज्यादा दूर नहीं है, आप आराम से अपने व्‍हीकल से यहां पहुंच सकते हैं और अपना वीकेंड ट्रिप एन्‍जॉय कर सकते हैं।

शिखर एडवेंचर पार्क :

अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है तो, गुरुग्राम से कुल 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिखर एडवेंचर पार्क आपके लिए एक अच्छी जगह है। यहां की वॉल क्लाइंबिंग और टीम बिल्डिंग एक्टिविटी आपका दिन बना देंगी। रात को आप यहां कैंपिंग कर सकते हैं। सबसे अच्‍छी बात है कि इस एडवेंचर पार्क में सभी आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ मजेदार जरूर है।

टिकली बॉटम :

गुरुग्राम से 18 किमी की दूरी पर टिकली बॉटम एक बहुत खूबसूरत जगह है। दरअसल, टिकली बॉटम लुटियन स्‍टाइल की सुंदर हवेलियां हैं। अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रॉयल्‍टी का अनुभव करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है। यहां का गार्डन, स्‍वीमिंग पूल और गोल्‍फ आकर्षण का केंद्र हैं। वास्‍तव में गुड़गांव में आपको रिलेक्‍स होने के लिए इससे अच्‍छी जगह नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें : शरीर में हर वक्त थकावट का महसूस होना, कहीं इस भयानक बीमारी के लक्षण तो नहीं?

फ्लाईबॉय एयर सफारी :

आसमान की सवारी करने वालों को पावर्ड पैराग्लाइडिंग के लिए जरूर जाना चाहिए। गुरुग्राम से यह जगह 16 किमी की दूरी पर है। ऊंचाई में उड़ते हुए आप दिल्‍ली का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। अगर आप पहली बार पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हैं, तो आपको आरामदायक जूते और कपड़े अपने साथ जरूर ले जाना चाहिए। बता दें कि यहां 4 साल से कम उम्र के लोगों को पैराग्‍लाइडिंग करने की अनुमति नहीं है।

गेटवे रिजॉर्ट :

जो लोग ज्‍यादा ड्राइव किए बिना स्‍नैप हॉलीडे का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए गेटवे रिजॉर्ट बेस्‍ट प्‍लेस है। यह जगह गुड़गांव से केवल 14 किमी दूर दमादम लेक के पास स्थित है। यहां आप रैपलिंग, जिप लाइनिंग और एटीवी राइड़स का आनंद ले सकते हैं।

इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन :

गुड़गांव से 23 किमी दूर स्थित है इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन। यहां पर बच्‍चे और बड़े दोनों ही रॉक क्‍लाइंबिंग का अनुभव ले सकते हैं। फैमिली और दोस्तों के साथ पूरा एक दिन बिताने के लिए यह जगह बहुत अच्‍छी है।

प्रतापगढ़ फॉर्म :

गुड़गांव से 50 किमी दूर प्रतापगढ़ फॉर्म एक ऐसी जगह है, जहां आपको ग्रामीण जीवनशैली का अनुभव मिलेगा। यहां आप अपने परिवार के साथ मौज मस्‍ती कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आप न सिर्फ घर का बना खा सकते हैं, बल्कि कई सारे पारंपरिक खेलों का भी आनंद ले सकते हैं। यहां की ऊंट की सवारी बहुत फेमस है।

ताजा खबरें