संजय राउत के घर पूछताछ को पहुंची ईडी, लगातार समन टाल रहे थे राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर रविवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पहुंच गई। राउत संसद सत्र का हावाला देकर 7 अगस्त तक का समय मांग रहे थे।

Updated On: Jul 31, 2022 12:17 IST

Dastak

Photo Source- Social Media

शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर रविवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पहुंच गई। इससे पहले एजेंसी उन्हें दो बार समन जारी कर चुकी थी लेकिन राउत संसद सत्र का हावाला देकर 7 अगस्त तक का समय मांग रहे थे। ईडी राउत से पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में राउत से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची थी। ईडी ने इसी मामले में राउत से 1 जुलाई को पूछताछ की उस वक्त राउत ने कहा था कि अगर एजेंसी उन्हें दोबारा बुलाएगी तो वो पूछताछ के लिए आने को तैयार हैं।

20 जुलाई को ईडी राउत को फिर से समन भेजती है जिसे वे संसद सत्र का हावाला देकर स्किप कर देते हैं। इसके बाद ईडी एक ताजा समन उन्हें 27 जुलाई को जारी करती है, जिसे भी वो संसद का हवाला देकर स्किप कर देते हैं। संजय राउत कहते हैं कि वो दिल्ली में है और संसद के सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।

राउत के घर से रविवार सुबह की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सीआरपीएफ के जवान उनके घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इन सभी के बीच संजय राउत ने ट्वीटर का सहारा लेते हुए कहा कि उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है और वो शिव-सेना का साथ भी नहीं छोड़ने वाले। अगर मैं मर भी जाउं तो भी समर्पण नहीं करुंगा।

एक दिन पहले संजय राउत की एक कथित ऑडियो वायरल होती है जिसमें वो स्वप्ना पाटकर जो इस केस में मुख्य गवाह हैं उसे धमकाते और अपशब्द कहते सुनाई पड़ रहे हैं, हालांकि इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, शिवसेना की तरफ से भी कोई अधिकारिक बयान ऑडियो पर नहीं आया है। लेकिन ऑडियो वायरल होने के एक दिन बाद ही ईडी राउत के घर पहुंच जाती है।

केंद्र सरकार ने प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के विज्ञापनों में की 75 प्रतिशत तक कटौती, देखें आंकडे

खबरों के अनुसार स्वप्ना पाटकर संजय राउत की पत्नी की करीबी मानी जाती हैं, लेकिन वो इस मामले में राउत के खिलाफ नजर आ रही हैं। ईडी ने स्वप्ना के बयान जब दर्ज किए थे तो ईडी ने कुछ कागज जमा किए थे जो संजय राउत के खिलाफ थे। स्वप्ना ने ये भी बताया था कि राउत के खिलाफ बयान देने के बाद उन्हें रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं।

अप्रैल में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकाीस अघाड़ी सरकार के गिरने से पहले ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उसके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी। ये संपत्तियां पालघर, सफल पड़घा में थी।

Single Use Plastic: प्लास्टिक के थोक व्यापारी, मुख्य सप्लायर व रिटेलर पर छापामारी के आदेश जारी

ताजा खबरें