Delhi Airport पर 2 करोड़ का सोना जब्त, जानें पूरा मामला

दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 2 किलो से ज्यादा तस्करी का सोना लेकर आए, 2 लोगों को गिरफ्तार किया।

Updated On: Mar 19, 2023 10:19 IST

Dastak Web Team

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Source - Google)

दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 2 किलो से ज्यादा तस्करी का सोना लेकर आए, 2 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 2 किलो सोना भी जप्त किया, इस 2 किलो सोने की कीमत मार्केट में एक करोड़ रुपए बताई जा रही है, यह मामला 15 मार्च का है। गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए IGI एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर हवाई सीमा शुल्क ने दो भारतीय यात्रियों को रोककर उनके सामान की जांच की और यात्रियों की तलाशी भी ली, जिसके बाद उन्हें उनके पास से 2 किलो सोना बरामद हुआ।

न्यायिक हिरासत में भेजा-

जानकारी के मुताबिक यह दोनों यात्री दुबई से दिल्ली आए थे, दिल्ली के एयरपोर्ट कस्टम IGI एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के अधिकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय यात्रियों के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया। जो 15 मार्च को संख्या 6 ई द्वारा टी3 IGI एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचे थे, जब इनके सामान की जांच की गई तो तलाशी में 2 किलो सोना बरामद किया गया। जिसका मार्केट प्राइस एक करोड़ बताया जा रहा है, दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 107 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों यात्रियों को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जिसमें उन दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 गौर फरमाएं- महाराष्ट्र में वायरस का डबल अटैक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट

64 लाख की विदेशी मुद्रा-

इस साल जनवरी में भी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मियों ने 64 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद की थी। यात्री विदेशी मुद्रा छिपाकर बैंकॉक जा रहा थे, अधिकारियों ने सुरक्षा जांच के दौरान IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षाकर्मियों ने जब एक्सप्रेस चैनल पर करेंसी नोट की तस्वीर देखी तब यात्री को रोका गया।

यहां भी गौर फरमाएं- दिल्ली में 7 दिन के लिए एक और अंडरपास हुआ बंद, इन लोगों को होगी परेशानी

ताजा खबरें