मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की मौत, राजस्थान में हुआ हादसा

भारतीय वायु सेना का लडाकू विमान मिग-21 राजस्थान के बाडमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On: Jul 29, 2022 19:06 IST

Dastak

Photo Source- Pixabay

भारतीय वायु सेना का लडाकू विमान मिग-21 राजस्थान के बाडमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। बाडमेर के भीमदा गांव के आधे किलोमीटर के दायरे में विमान का मलबा फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त ये विमान बायटू क्षेत्र में हो रही उड़ान में शामिल था। इस दुर्घटना के पीछे क्या कारण रहा अभी ये निकलकर सामने नहीं आया है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इनके हादसों में अबतक 171 पायलट अपनी जान गवां चुके हैं बावजूद इसके सरकार इस विमान पर रोक नहीं लगा रही है।

भारतीय वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे पता लग सके कि हादसे का कारण क्या है। वायुसेना ने ट्वीटर पर जारी अपने एक बयान में इस घटना को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा है "भारतीय वायुसेना को इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना है हम शोक में डूबे उनके परिवारों के साथ खड़े हैं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हमने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।"

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पायलटों की मौत पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने कहा है कि "राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।" रक्षा मंत्री ने मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की है, वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि "उन्हें भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की मौत की खबर सुनकर गहरा दु:ख पहुंचा है, एक मिग-21 विमान बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने से ये घटना हुई। शोक में डूबे परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं कामना करता हूं कि भगवान उन्हें ये नुकसान सहने की ताकत प्रदान करे, हम उनके दु:ख में साथ खडे हैं।"

ताजा खबरें