जोमैटो ने वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया, खाना डिलीवर करने वाले 14 साल के बच्चे को दिया मुफ्त शिक्षा का ऑफर

जोमेटो ने एक नाबालिग बच्चे की शिक्षा के लिए फंड देने की पेशकश की है, ये नाबालिग बच्चा आर्थिक कारणों से डिलिवरी बॉय के रुप में काम कर रहा था। इस बच्चे की एक वीडियो ट्वीटर पर वायरल होने के बाद जोमेटो की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है।

Updated On: Aug 4, 2022 20:28 IST

Dastak

Photo Source- Social Media

जोमैटो ने एक नाबालिग बच्चे की शिक्षा के लिए फंड देने की पेशकश की है, ये नाबालिग बच्चा आर्थिक कारणों से डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था। इस बच्चे की एक वीडियो ट्विटर पर वायरल होने के बाद जोमैटो की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है। ट्विटर पर कुछ लोगों ने इसे अवैध रूप से कराया जाने वाला बाल श्रम भी बताया।

दिल्ली निवासी राहुल मित्तल ने ट्वीटर पर एक वीडियो डाला जिसमें एक नाबालिग लड़का उनके घर पर खाना डिलिवर करने आया था। डिलीवरी के बाद राहुल ने उस लड़के से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया साइट पर साझा किया था। राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा "नाबालिग के पिता का एक्सीडेंट होने के बाद इस बच्चे को मजबूरी में डिलीवरी एजेंट का काम करना पड़ा।

राहुल ने अपनी ट्वीट में बच्चे की उम्र सात साल बताई है वहीं जोमेटो ने इस बात की पुष्टि की है कि उसकी उम्र 14 साल है। ये बच्चा अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद शाम को 6 से 11 बजे रात तक अपनी साइकिल पर खाना डिलीवर करने का काम करता है।

राहुल की वीडियो में एक बच्चे को दिखाया गया है जिसके हाथ में चॉकलेट का डिब्बा है, हम सुरक्षा कारणों से उसका नाम यहां नहीं बता रहे हैं। वीडियो में,नाबालिग बताता है कि वह हर रात शाम 6 बजे से 11 बजे तक काम करता है, खाने के ऑर्डर देने के लिए अपनी साइकिल का उपयोग करता है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद इस हफ्ते वायरल हो जाती है। बहुत सारे कमेंटस बच्चे के काम करने की नैतिकता की सराहना की और अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए आगे बढ़ने के लिए उसकी प्रशंसा की लेकिन अन्य लोगों ने इसे बाल श्रम बताते हुए गलत ठहराया।

जोमैटो ने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि वो परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए वो उनपर कोई कड़ा एक्शन तो नहीं लेंगे लेकिन हम इंटरनेट का शुक्रिया अदा करते हैं कि वो ये चीज हमारे नोटिस में लाई है। यहां पर बहुत सारे उल्लंघन किए गए हैं, जिसमें बाल श्रम और गलत बयानी शामिल है। हम परिवार की हालत को देखते हुए उनपर कोई एक्शन तो नहीं लेंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में शिक्षित करेंगे।

चीन का जासूसी जहाज श्रीलंका के बंदरगाह की तरफ क्यों जा रहा है और भारत इससे क्यों चिंतित है?

कंपनी ने कहा कि वे अपनी संस्था फ्यूचर फाउंडेशन के जरिए इस नाबालिग की पढ़ाई के लिए खर्च जुटाने की पेशकश की। जोमैटो ने ये भी कहा है कि उसके पिता का एक्सीडेंट जोमैटो के लिए काम शुरू करने से पहले हो गया था इसलिए जोमैटो की ड्राइवरों को एक्सीडेंट सपोर्ट करने वाली पॉलिसी इस मामले में लागू नहीं होती है।

वहीं राहुल ने भी कानून का पाठ पढ़ाने वाले लोगों को फिर से एक ट्वीट कर जवाब दिया है, राहुल के अनुसार जो लोग इस वीडियो में चाइलड पॉलीसी को बीच में लेकर आ रहे हैं मैं उनको बता दूं कि जौमेटो ने बच्चे के पिता की आईडी को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बच्चा अभी कोई भी लेबर से जुडा काम डिलीवरी आदि नहीं कर रहा है। जौमेटो ने उन्हें फाइनेंशल तौर पर भी मदद पहुंचा रहा है। जैसे ही उसका पिता काम करने के लिए तैयार होगा उसकी आईडी को खोल दिया जाएगा।

नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा क्यों कर रही हैं, चीन को इससे क्या चिंता है?

ताजा खबरें