CBSE ने गलत तथ्य छापने को लेकर वेबसाईट के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Updated On: Apr 12, 2018 15:56 IST

Dastak

वेबसाईट शीश ठेठा ग्लोबल से लिया गया स्क्रीनशॉट

सीबीएसई( केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 'Cis Theta Global' नाम की एक एजुकेशनल वेबसाईट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली डीसीपी क्राईम को इस संबध में दी गई शिकायत के अनुसार वेबसाईट ने JEE MAIN 2018 परिक्षा को लेकर आधारहीन जानकारी वेबसाईट पर अपलोड की है। वेबसाईट ने 2018 जईई मेन के प्रशनपत्र को Narayana IIT Academy  के 2016 में हुए मोक टेस्ट की कॉपी बताया है। वेबसाईट ने 'IS JEE 2018 PHYSICS PAPER COPIED FROM MODEL PAPER OF A FAMOUS COACHING?' शीर्षक से एक आर्टिकल डाल ये सवाल उठाया है। ये आर्टिकल वेबसाईट ने आठ अप्रैल को प्रकाशित किया था। वेबसाईट ने अपनी खबर में लिखा है कि आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई मेन की परीक्षा बीते रविवार को 112 शहरों में 10.43 लाख छात्रों ने दी है। सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली ऑलाईन परीक्षा देश के 104 शहरों के 1,613 सेंटरों और 8 सेंटर जोकि विदेश में है उनपर ली गई है। वेबसाईट के अनुसार हर वर्ष इस परीक्षा में नए सवाल आते हैं ये हम सब जानते हैं। कभी कोई सवाल रिपीट नहीं होता। हां, कांसेप्ट जरुर मेल खा जाता है लेकिन सवाल के मेल खाने का सवाल ही नहीं उठता। https://twitter.com/ANI/status/984358428536721409 वेबसाईट ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने जेईई मेन के सेट बी का प्रशनपत्र देखा तो उसमें कुछ सवाल कॉपी किए गए थे। ये सवाल नारायणा आईआईटी एकडमी के 2016 के मॉडल पेपर की कॉपी बताए गए। हालांकि वेबसाईट ने ये भी लिखा कि हम ये नहीं कहते की ये बात एकदम सही है या नहीं। आप फोटो देख इसकी जांच खुद कर सकते हैं।  लेकिन हो सकता है 10 वीं और 12 वीं का परिक्षा पत्र लीक होने के बाद आलोचना झेल रही सीबीएसई अब किसी पचेडे में नहीं पडना चाहती। इसलिए वेबसाईट के खिलाफ तुरंत लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीम ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा के पेपर लीक मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।  वहीं इससे पहले टीम ने हिमाचल प्रदेश से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक टीचर, एक कलर्क और एक सहायक शामिल है। दिल्ली के जॉइंट सीपी (क्राईम) आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि राकेश कुमार नाम के व्यक्ति जिसने 12 वीं का इकोनोमिक्स का पेपर लीक कराया था दसवीं के मैथ का पेपर लीक कराने के पीछे भी उसी का हाथ है। https://twitter.com/ANI/status/982545293165068288

ताजा खबरें