IND vs AUS: भरोसा तोड़ टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर खेली जा रही इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी की,चेतेश्वर पुजारा ने  सिर्फ 7 रन बनाए,टीम का भरोसा तोड़ टीम पर बोझ साबित हो रहा है।

Updated On: Feb 10, 2023 13:25 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Twitter

IND vs AUS 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर खेली जा रही इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी की जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया की टीम को 63.5 ओवर में 177 रनों में ही समेट दिया, जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी लेकिन एक बल्लेबाज ने टीम का भरोसा तोड़ टीम पर बोझ साबित हो रहा है।

7 रन बनाकर आउट हुए-

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को चुना गया जो कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे, लेकिन उनका बल्ला इस मैच में कुछ खास ना कर सका चेतेश्वर पुजारा ने  सिर्फ 7 रन बना कर आउट हो गए उन्होंने केवल 14 गेंद ही खेली, ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी Escort Boland ने कैच थामकर चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया। चेतेश्वर पुजारा के इस तरह आउट होने से भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा और टीम का भरोसा जैसे टूट गया। चेतेश्वर पुजारा का खराब प्रदर्शन पहले भी देखने को मिला है, इस टेस्ट सीरीज से पहले भी भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ईरान कप में भी खराब प्रदर्शन के कारण टीम पर बोझ बने थे।

Shubman Gill: नागपुर टेस्ट से पहले पूरे शहर में शुभमन गिल को चाहने वाली लड़की के होर्डिंग

आपको बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए चेतेश्वर ने 2 पारियों में केवल 1-1 रन ही बनाए, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज में भी पुजारा का अच्छा प्रदर्शन नहीं था इसके चलते उन्हें कई आलोचना सुननी पड़ी।

IND vs AUS: पहले दिन का मैच खत्म, जनिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

ताजा खबरें