IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बने, दूसरे टेस्ट में हुआ खास स्वागत

चेतेश्वर पुजारा ऐसे 13 वें खिलाड़ी है जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं,दुसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा का भारतीय टीम के द्वारा खास स्वागत किया गया, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को स्पेशल कैप सौंपी।

Updated On: Feb 17, 2023 16:57 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि यह मैच उनके करियर का 100 वां टेस्ट मैच हैं, इस मैच में चेतेश्वर पुजारा का भारतीय टीम के द्वारा खास स्वागत कर सम्मान भी किया गया।

सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर को ऐसा कहा-

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा आज ऐसे 13 वें भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं, जो कि अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, यह उपलब्धि बेहद ही खास है जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को बधाई देते हुए, उन्हें स्पेशल कैप सौंपी और कहा कि अपने देश के लिए चोट खाई, गेंदबाजों को आपका विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आप देश के कई युवाओं के लिए रोल मॉडल है इसी के साथ मैं उम्मीद करता हूं कि आप 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन इतिहास रचाएंगे।

चेतेश्वर पुजारा के इस खास पल में उनका परिवार भी उनके साथ था, भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी होने के तौर पर आपका लक्ष्य और सपना सिर्फ देश के लिए खेलना होता है, जिसके साथ चेतेश्वर पुजारा ने अपने अनुभवों को भी सांझा किया उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा लेकिन टेस्ट मैच और जिंदगी में काफी समानताएं हैं, अगर हम मुश्किल समय को झेल लेते हैं तो बेहतर रिजल्ट मिलता है।

IND vs AUS: भारत ने 132 रनों से नागपुर टेस्ट जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

चेतेश्वर पुजारा के 100 वें टेस्ट मैच के इस खास अवसर पर भारतीय टीम की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में अभी तक सिर्फ 12 खिलाड़ियों ने ही 100 टेस्ट मैच खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन अब चेतेश्वर पुजारा ऐसे 13 वें खिलाड़ी है जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं।

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा रोहित ने

ताजा खबरें