IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच केवल 3 दिनों तक ही खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार पारी खेल मैच को अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 घंटे में ही ऑल आउट कर दिया।
A splendid five-wicket haul in the second innings from @ashwinravi99 inspires #TeamIndia to a comprehensive victory in the first #INDvAUS Test ??
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/wvecdm80k1
132 रनों से जीत हासिल की-
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 400 रन बनाकर ऑल आउट हुई जिस पर उसे 223 रनों की लीड मिली, इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को मात्र 91 रनों में ही समेट दिया और 2 घंटे के अंदर ही पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ऑल आउट कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम को 132 रनों से जीत मिली, आपको बता दें कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 30 ओवर ही खेले जिसके बाद वह ऑल आउट हुई, टेस्ट सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 दिनों में दो बार ऑल आउट हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, और रविंद्र जडेजा ने तेज गेंदबाज कर ऑस्ट्रेलिया टीम की दो पारियों में पांच-पांच विकेट लिए पहली पारी में रविंद्र चंद्र अश्विन ने 15.5 ओवर में 42 रन और ऑस्ट्रेलिया की टीम के 3 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 12 ओवर 37 रन और ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 विकेट चटकाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 22 ओवर 47 रन और ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में 12 ओवर 34 रन और ऑस्ट्रेलिया टीम के 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 177 रन बनाकर ऑल आउट हुई जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
??????? ?? ??????! #TeamIndia ?? win by an innings & 1️⃣3️⃣2️⃣ runs and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the series ????
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
What a start to the Border-Gavaskar Trophy 2023 ??
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/jCVDsoJ3i6
IND vs AUS: पहले दिन का मैच खत्म, जनिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम के चार खिलाड़ी सितारे बने जिममें सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है, जिन्होंने इस टेस्ट में शतक जड़कर 120 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम का एक विकेट लिया। वही रविंद्र जडेजा ने 70 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम के 7 विकेट लिए और रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के 8 विकेट चटकाए।
IND vs AUS: भरोसा तोड़ टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी