Ind vs Aus 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाई, राहुल के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी के कारण भारतीय टीम ने मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट से मात दे दी हैं,जिसके वजह से भारतीय टीम 3 वनडे की सीरीज में 1-0 से आगे हैं, केएल राहुल ने ऐसा खेल खेला की उनके आलोचकों को करारा जवाब मिल गया।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! ? ?
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI ? ?Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
मुंबई वनडे में जब भारतीय टीम ने 39 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे, तब ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने बिना डकमगाए अर्धशतकीय शानदार पारी खेल भारतीय टीम के नाम जीत कराई। आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच नाबाद पारी खेली। इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने 83 रनों अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे कठिन समय में केएल राहुल ने बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ पार्टनरशिप करके छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली जीत हासिल की। खराब प्रदर्शन के कारण केएल राहुल ने भारतीय टीम के उप-कप्तान का पद खो दिया था जिसके चलते राहुल की खूब आलोचना हुई लेकिन आज राहुल ने नाबाद पारी खेल आलोचकों का मुंह बंद कर दिया हैं।
IPL: जनिए क्या होती है ड्यूक बॉल, आखिरी क्यों कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी इससे प्रैक्टिस
टेस्ट सीरीज में तो राहुल का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था बीते साल के बाद से अब तक केएल राहुल ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में खराब प्रदर्शन के चलते 15.90 के औसत से सिर्फ 175 रन ही बना पाएं, जो अन्य खिलाड़ी की अपेक्षा बेहद ही कम है।
Asia cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत को लेकर कही ये बड़ी बात