IND vs AUS: पहले दिन का मैच खत्म, जनिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का नागपुर में हुआ आगाज,ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत बल्लेबाजी कर 177 रन बनाए,भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाकर मैच के समाप्त होने तक 77/1 भारत का स्कोर।

Updated On: Feb 9, 2023 20:26 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी 9 फरवरी से हो चुकी है टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ऑलआउट हुई।

ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन -

टेस्ट सीरीज के पहले दिन के मैच में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट लिए और रविचंद्र अश्विन ने 42 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए। जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 77 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के टॉड मर्फी के कारण के एल राहुल 1 ओवर से पहले ही आउट हो गए वहीं रविचंद्र अश्विन का खाता खोलना अभी बाकी है।जिसके साथ ही अब भारतीय टीम के पास नौ विकेट है और वे 100 रनों से पीछे है सुखी पिच पर खेलना आसान नहीं है।

ICC Awards: सुर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर को किया अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भारत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी शामिल है

IND vs NZ: चलते मैच में हमारी भाभी कैसी हो सारा जैसी हो के नारे पर विराट की मस्ती देख,शुभमन गिल रह गए हैरान

ताजा खबरें