भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी 9 फरवरी से हो चुकी है टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ऑलआउट हुई।
Stumps on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test!#TeamIndia finish the day with 77/1, trailing by 100 runs after dismissing Australia for 177 ??
We will see you tomorrow for Day 2 action!Scorecard - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/yTEuMvzDng
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन -
टेस्ट सीरीज के पहले दिन के मैच में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट लिए और रविचंद्र अश्विन ने 42 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए। जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 77 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के टॉड मर्फी के कारण के एल राहुल 1 ओवर से पहले ही आउट हो गए वहीं रविचंद्र अश्विन का खाता खोलना अभी बाकी है।जिसके साथ ही अब भारतीय टीम के पास नौ विकेट है और वे 100 रनों से पीछे है सुखी पिच पर खेलना आसान नहीं है।
?️?️ I found great rhythm with my bowling today#TeamIndia all-rounder @imjadeja reflects on his super five-wicket haul on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test.@mastercardindia pic.twitter.com/PBo8camct0
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
ICC Awards: सुर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर को किया अपने नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भारत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी शामिल है