IND vs AUS: जानिए क्रिकेट टीम में कौन से प्लेयर करेंगे वापसी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है,फिटनेस टेस्ट में पास होकर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

Updated On: Feb 2, 2023 19:26 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

मैना कटारिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज अब खत्म हो चुकी है इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत कर अपने नाम कर लिया है, अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

NCA ने किया फिट घोषित-

आज तक वेबसाइट के अनुसार नेशनल क्रिकेट अकादमी(NCA)  के द्वारा रविंद्र जडेजा को फिट घोषित कर दिया गया है यानी अब वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में खेल सकते हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आखरी बार साल 2022 अगस्त में भारतीय टीम के लिए खेले थे तब वह एशिया कप में भारतीय टीम के साथ खेले थे ,जहां पर उन्हें घुटने में चोट लगी थी चोट के कारण रविंद्र जडेजा काफी लंबे समय तक टीम से बाहर रहकर अपनी वापसी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच करीब उन्होंने 5 महीने का ब्रेक लिया जिसके कारण वे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और कई बड़ी सीरीज में नहीं खेल पाए, लेकिन रविंद्र जडेजा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले खुद को फिट किया और रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खेले जिसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी(NCA) में फिटनेस टेस्ट दिया, फिटनेस टेस्ट में पास होकर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है।

IND vs NZ: चलते मैच में हमारी भाभी कैसी हो सारा जैसी हो के नारे पर विराट की मस्ती देख,शुभमन गिल रह गए हैरान

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी जिनमें पहला टेस्ट 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली में होगा, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला में होगा चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।

IND vs Nz: जानिए कौन-सा खिलाड़ी होगा दुसरे टी20 से पहले इंडिया प्लेइंग 11 से बाहर

ताजा खबरें