Ind vs Aus: आज का दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए बहुत ही खास हैं, क्योंकि आज यानी 9 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की क्रिकेट टीम अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगीं, इस मैच की खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम (PM) एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज की यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने के खुशी में की गई।
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese have arrived at the stadium! @narendramodi | @PMOIndia | @AlboMP | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/5bijT2ENJ5
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
कब पहुंच पीएम मोदी स्टेडियम-
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पीएम मोदी और पीएम एंथनी अल्बनीज आज सुबह करीब 8:30 बजे स्टेडियम में पहुंचने का कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी और पीएम एंथनी अल्बनीज एक खास रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा करेंगें। आज के टेस्ट मैच शुरू होने से पहले दोनों नेताओं को साइट स्क्रीन के ठीक सामने बैठाया जाएगा, टेस्ट से पहले स्टेडियम पहुंचकर गुजरात के CM ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम एंथनी अल्बनीज की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयार कि गई हैं। आज के टेस्ट से पहले दो टेस्ट में भारत का दबदबा बना रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने इंदौर में तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के साथ इस टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है तीसरे टेस्ट की जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम को डब्ल्यूटीसी (WTC) का फाइनल टिकट मिल गया, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को अब इस टेस्ट सीरीज को जीत की जरूरत है अगर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं, तो उन्हें ये टेस्ट जीतना होगा। हालांकि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में हारने के बाद अहमदाबाद में जीत के साथ इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहेंगे।
Incredible moments ??
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
IND vs AUS: इंदौर की पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कुछ ऐसा, जिसे सुनकर हैरान हो गए सब हैरान
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में 17 मार्च 2023 से वनडे सीरीज शुरू होगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है जबकि पिछले हफ्ते इंदौर में तीसरा टेस्ट नौ विकेट से हार गई थी।
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने ऐसा चलाया बल्ला की रच दिया इतिहास, जनिए कितने लगाए चौके-छक्के