IND vs AUS : इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनें कोहली, सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच में सबसे तेज 25 हजार रन रेट बनाकर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 25 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Updated On: Feb 19, 2023 16:26 IST

Dastak Web Team

Photo source - Google

स्नेहा मिश्रा 

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर में 25 हजार रनों की पारी को पूरा कर लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं।

25 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने किंग कोहली :

जहां सचिन तेंदुलकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर में 25 हजार से भी ज्यादा का रन रेट बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें हैं। वहीं अब क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली भी 25 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 664 मैच की 782 पारियों में 100 शतक के साथ 34,357 रन बनाए थे। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 28,016 रन बनाए हैं।

IND vs AUS: टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली LBW आउट, जानिए क्या है LBW आउट

कोहली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड किया ब्रेक :

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले कोहली भारतीय टीम के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 549 इंटरनेशनल पारियों में 25 हजार रन बनाए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर को 25 हजार का रन रेट बनाने में 577 पारियों को खेलना पड़ा था। जिस कारण विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।

Rishabh pant: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए कहा, हमारी दुआ भी साथ है

ताजा खबरें