IND vs AUS: इंदौर की पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कुछ ऐसा, जिसे सुनकर हैरान हो गए सब हैरान

3 टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, यह टेस्ट केवल तीन दिनों तक ही खेला गया, लेकिन इस मैच में आस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेट से भारत को करारी मात दी,ऑस्ट्रेलिया टीम शानदार मैच में वापसी कर चूंकि हैं, लेकिन अभी भी भारतीय टीम 2-1 सें आगे हैं।

Updated On: Mar 4, 2023 17:41 IST

Dastak Web Team

Photo Source - Google

IND vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला का तीसरा टेस्ट शुक्रवार यानी 3 मार्च को समाप्त हुआ, जोकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, यह टेस्ट केवल तीन दिनों तक ही खेला गया, लेकिन इस मैच में आस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेटसे भारत को करारी मात दी। पहले दो मैचों में भारत को मिली शानदार जीत के बाद किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि कंगारु टीम भारतीय टीम को इस तरह मात देगी,ऑस्ट्रेलिया टीम शानदार मैच में वापसी कर चूंकि हैं, लेकिन अभी भी भारतीय टीम 2-1 सें आगे हैं।

रोहित शर्मा ने ऐसा कहा-

विकेट एक टेस्ट मैच के लिए बहुत जरूरी होता है, और जब मैच की समाप्ति के बाद रोहित से पूछा गया कि कोई भी टेस्ट मैच पांच दिनों तक नहीं चल रहे हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने बड़े ही मनोरंजन ढ़ग से देते हुए कहा कि भारत के बाहर भी स्थिति ऐसी ही हैं, टेस्ट मैच भारत के बाहर भी पांच दिन नहीं चलते।उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में भी मैच बस तीन दिनों में तक ही खेला गया। रोहित शर्मा ने कहा, पाकिस्तान में लोग कह रहे थे कि यह बहुत उबाऊ हैं, इसलिए हम चीजों को दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जब रोहित से आगे इंदौर पिच के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने इस सवाल को ही खारिज करते हुए कहा कि बात विकेट के बजाय भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उस्मान ख्वाजा की ताबड़तोड़ पारियों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ल्योन(Nathan Lyon) की शानदार गेंदबाजी की बात होनी चाहिए। पता नहीं क्यों पिच की बातें कुछ ज्यादा ही हो रही हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारा ध्यान पिच पर होता है।

IND vs AUS Analysis: जानें सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार की वजह, सातवीं बार टी-20 वर्ल्डकप में पहुंचा आस्ट्रेलिया

लोग मुझसे नाथन लियोन(Nathan Lyon) के बारे में क्यों नहीं पूछ रहे ? लियोन ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की हैं, उस को लेकर बात क्यों नहीं हो रहीं, वहीं भारतीय खिलाड़ी पुजारा ने दूसरी पारी में कितनी अच्छी बल्लेबाजी की और उस्मान ख्वाजा ने कितना अच्छा खेला इन सभी को लेकर बातें होनी चाहिए।

MS Dhoni को Virat Kohli मानते हैं बड़ा भाई, कोच राजकुमार ने बताए राज

ताजा खबरें