IND vs AUS: टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली LBW आउट, जानिए क्या है LBW आउट

भारतीय टीम के 50वें ओवर में अंपायर द्वारा विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू यानी (Leg Before wicket) आउट कर दिया गया,एलबीडब्ल्यू के नियम अनुसार अगर बॉल बल्लेबाज के बैट पर लगती है तो वह एलबीडब्ल्यू आउट नहीं होगा।

Updated On: Feb 18, 2023 20:23 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया गया, विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करने पर विवाद हुआ अंपायर के फैसले को लेकर विराट कोहली और भारतीय टीम खुश नहीं है।

कैसे हुए विराट एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है, दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की, इस दौरान जब भारतीय टीम संकट में आई तब भारतीय टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के 50वें ओवर में अंपायर द्वारा विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू यानी (Leg Before wicket) आउट कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज कुन्हमैन जब आर्म बॉल फेंक रहे थे, तब भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली सीधे खेल रहे थे। जिसके कारण बॉल बैट और पैड पर लगी, मैदान में मौजूद अंपायर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया। जिस पर विराट ने कहा कि उनका बैट पहले बॉल को लगा और बाद में बॉल पैड पर लगी। जिसके बाद रिप्ले करके देखा गया रिप्ले में बॉल पहले विराट के पैड पर लगती दिखाई दे रही हैं, इसके बावजूद भी तीसरे अंपायर ने विराट कोहली LBW आउट करते हुए मैदान में मौजूद अंपायर का फैसला सही बताया जिस पर भारतीय टीम और अंपायर के बीच में विवाद हुआ तीसरे अंपायर के इस फैसले से भारतीय टीम खुश नहीं है।

IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बने, दूसरे टेस्ट में हुआ खास स्वागत

क्या है एलबीडब्ल्यू आउट-

एलबीडब्ल्यू आउट जिसे पगबाधा या Leg Before wicket भी कहा जाता है, यह एक बल्लेबाज को आउट करने की विधि है जिसके द्वारा अंपायर बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट करार करता है। अंपायर बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट ज्यादातर तब करता है जब बल्लेबाज के स्टंप से टकरा सकने वाली बॉल बल्लेबाज के शरीर से टकराती है, लेकिन एलबीडब्ल्यू के नियम अनुसार अगर बॉल बल्लेबाज के बैट पर लगती है तो वह एलबीडब्ल्यू आउट नहीं होगा।

Rishabh pant: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए कहा, हमारी दुआ भी साथ है

ताजा खबरें