IND vs AUS: टेस्ट के चौथे दिन क्या भारत रचेगा अहमदाबाद में इतिहास

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट पर 289 रन बना लिए थे स्टंप्स के समय प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे,दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ सकता हैं।

Updated On: Mar 12, 2023 12:01 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Twitter

Ind vs Aus:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज यानी 12 मार्च को चौथा दिन हैं,  तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट पर 289 रन बना लिए थे स्टंप्स के समय प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे, विराट कोहली और जडेजा के बीच अब तक 44 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी हैं,  भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 191 रन पीछे चल रही हैं, हालंकि भारतीय टीम  के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन जिस तरीके का खेल दिखाया, वह तारीफें काबिलियत हैं।

बीते दिन के शानदार प्रदर्शन की तरह ही भारतीय टीम को चौथे दिन भी इसी तरह दमदार खेलना होगा, पहली पारी में भारत जितना स्कोर बनाएगा उससे मैच को एक नई दिशा मिलेगी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC के फाइनल टिकट को पाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना ही होगा। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी दिन का शुरुआती समय काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को चौथे दिन के पहले सेशन में शुरुआती समय में संभल कर बल्लेबाजीज करनी होगी। अगर मैच का  शुरुआती समय बिना विकेट के निकल जाता है तो फिर कोहली की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह भारी पड़  सकते हैं, भारतीय टीम आज 80 ओवर्स के आसपास जरूर बल्लेबाजी करनी चाहिए, यदि  टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ सकता है चौथे दिन के खेल में सबकी निगाहें बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी,  जो 59 रन पर नॉटआउट हैं।

Ind vs Aus: जानें आज का मैच देखने स्टेडियम क्यों पहुँचें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

आपको बता दें कि यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटता है या भारतीय टीम हार जाती हैं, तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ जाएगी। ऐसी परिस्थिति में उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, यदि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के किसी एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेगी तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती हैं।

WPL 2023: RCB की लगातार चौथी हार, कप्तान स्मृति मंधाना ने कही ये बड़ी बात

ताजा खबरें