IND vs Nz: जानिए कौन-सा खिलाड़ी होगा दुसरे टी20 से पहले इंडिया प्लेइंग 11 से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार को शुरू हो चुकी है, टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 21 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा अब टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल शाम लखनऊ में होगा।

Updated On: Jan 28, 2023 21:40 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार यानी 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है, टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 21 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा अब टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 29 जनवरी को शाम 7:00 बजे लखनऊ में होगा, लेकिन दूसरे मैच से पहले इंडिया प्लेइंडिया प्लेइंग इलेवन में से खराब प्रदर्शन के कारण दीपक हुड्डा को बाहर किया जा सकता है।

आखिर क्यों होंगे दीपक हुड्डा बाहर-

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में एक बार फिर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का खराब प्रदर्शन रहा इसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या दीपक हुड्डा को दूसरे टी-20 मैच से पहले प्लेइंग इलेवन में से बाहर कर सकते हैं। क्योंकि अब वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नासूर का काम कर रहे हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में दीपक हुड्डा का सबसे खराब प्रदर्शन रहा इसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या को यह लगता है कि उन्होंने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को एक और मौका देकर गलती की है। टी-20 के पहले मैच में दीपक हुड्डा ने नासिर बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने भारत की लुटिया डुबो दी जिसके चलते अब बीसीसीआई भी दीपक हुड्डा को इंडिया प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सोच रही है।

ICC Awards: सुर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर को किया अपने नाम

कितने बनाए रन-

दीपक हुड्डा का प्रदर्शन इतना खराब रहा था कि वे अब दूसरे टी-20 मैच से बाहर होने की कगार पर है, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी में 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके साथ ही गेंदबाजी में दीपक हुड्डा ने 2 ओवर में 14 रन लौटाए उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। इतने खराब प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा का बना रहना बहुत ही मुश्किल है इसके साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका देने के बारे में सोच रही है।

IND vs NZ: चलते मैच में हमारी भाभी कैसी हो सारा जैसी हो के नारे पर विराट की मस्ती देख,शुभमन गिल रह गए हैरान

ताजा खबरें