मैना कटारिया
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मैच की वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, भारत की इस शानदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने इस सीरीज में 2 शतक सहित 360 रन बनाए। शुभमन गिल ने पहले वनडे में दोहरा शतक और आखिरी मुकाबले में शतक जड़कर एक शानदार पारी खेली, शुभमन गिल के इस प्रभावकारी प्रदर्शन को देखकर दर्शक नारेबाजी करने लगे परंतु शुभमन गिल जब हैरान हो गए जब चलते मैच में विराट कोहली भी दर्शकों के द्वारा की जा रही नारेबाजी पर मस्ती करते दिखें।
Virat asking them to continue the " humari bhabhi kaisi ho , sara bhabhi jesi ho " chants ?? pic.twitter.com/r5kjLPpC4F
— Y (@itsYashswiniR) January 25, 2023
इंदौर वनडे मैच में शुभमन गिल को देखकर दर्शकों ने हमारी भाभी सारा भाभी के नारे लगाने लगे, दर्शकों के नारे पर विराट कोहली भी मस्ती करते दिखे, आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का नाम सारा के साथ जोड़ा जा रहा है, जिस पर शुभमन गिल से मस्ती करते हुए दर्शकों ने भी 'हमारी भाभी कैसी हो सारा जैसी हो' के नारे लगाए। हालांकि अभी तक इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन चलते मैच के दौरान इस तरह नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंदौर में भारत की जीत बड़ी ही ऐतिहासिक है क्योंकि इस जीत के बाद भारतीय टीम विश्व की नंबर वन वनडे टीम बन गई है भारतीय टीम की कुल रेटिंग एक तो114 अंक है।
Men's Hockey Wold Cup 2023: कहां खेला जा रहा, जानिए कितनी टीमों में होगा मुकाबला
इस सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले ने कमाल कर दिया जिन्होंने ताबड़तोड़ रनों की वर्षा की। भारतीय टीम ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा के शतक पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड ने 41.2 ओवर में 295 रन ही बना पाए इस तरह भारत ने 90 रनों से इस मैच को जीत कर इतिहास रचा।
ICC Awards: सुर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर को किया अपने नाम