Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा रोहित ने

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला टेस्ट जीत लिया है,भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद टीम की खूब तारीफ की,रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो कि मीडिया में वायरल हो रहा हैं।

Updated On: Feb 12, 2023 18:17 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

Rohit sharma:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला टेस्ट जीत लिया है अब भारतीय टीम 1-0 से आगे है वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद टीम की खूब तारीफ की जिसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो कि मीडिया में वायरल हो रहा हैं।

रोहित शर्मा ने कहा-

पहले टेस्ट की जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया कांफ्रेंस में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। जिसके साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर कहा कि इस मैच की जीत का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जाता है, रोहित ने बताया कि जब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे, तब मैंने उनकी कप्तानी से एक बात सीखीलकी चाहे हमें विकेट मिले या ना मिले, लेकिन सामने वाली टीम पर दबाव बनाए रखना जरूरी है। ताकि वे इस दबाव में आकर कोई गलती करें और उनकी टीम की इस गलती का फायदा हमें मिले, उनकी इस बात का ध्यान रख कर मैं कप्तानी करने की कोशिश करता हूं  रोहित शर्मा का विराट कोहली को लेकर यह बड़ा बयान मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दे दी। इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर पहली पारी में 177 का स्कोर किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनों से लीड ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में मात्र 91 रन ही बनाए जिसके चलते भारतीय टीम को पारी और 132 रनों से जीत मिली।

IND vs AUS: पहले दिन का मैच खत्म, जनिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS: भारत ने 132 रनों से नागपुर टेस्ट जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

ताजा खबरें