Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गए टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया, इस टेस्ट में भारतीय टीम के प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था,अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन जब कोहली ने शतक लगाया तब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें शर्मा ने बताया था कि जब कोहली इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तब वे बिमार थे, अनुष्का की इस पोस्ट ने विराट के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी और उनकी सेहत को लेकर खेल जगत में अफवाहें उड़ने लगी।
Anushka Sharma's Instagram story. pic.twitter.com/Pb7HYTLcDx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2023
रोहित शर्मा ने ऐसा कहा-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली की सेहत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह सब अफवाह हैं मुझे नहीं लगता कि वह बीमार थे, वह थोड़ा खांस रहे थे और उन्हें थोड़ी कफ की समस्या थी। मैं नहीं मानता कि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी। जिसके साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, रोहित ने कहा, विराट कोहली भारतीय टीम के लिए वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं, जो उन्होंने पिछले कई सालों में किया है, और वह हर बार ऐसा ही करते हैं। विराट कोहली ने इस शतक के जरिए अपने टेस्ट करियर में 40 महीने के शतकीय इंतजार को खत्म कर रनों की बारिश कर दी।
IND vs AUS: टेस्ट के चौथे दिन क्या भारत रचेगा अहमदाबाद में इतिहास
जिसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी अक्षर से भी विराट की सेहत को लेकर जब सवाल किया गया तब अक्षर ने जवाब देते हुए कहा मुझे उनकी तबीयत के बारे कुछ नहीं पता लेकिन इतने गर्म मौसम में उन्होंने इतनी बड़ी साझेदारी की और इतनी अच्छी दौड़ लगाई, उनके साथ बल्लेबाजी कर आनंद प्राप्त हुआ।
Ind vs Aus: आस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने रचा इतिहास, ये खिलाड़ी बने स्टार