भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बने शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है ऐसे में शुभमन गिल को चाहने वाली एक लड़की का फोटो मीडिया में छाया हुआ है फोटो में लड़की ने अपने हाथों में एक पोस्टर पकड़ा हुआ है जिसमें लिखा है टिंडर शुभमन से मैच करा दो।
“Tujhe dekh ke hass rahi hai” vibes ?? pic.twitter.com/oaB2r2YQc8
— Shivani (@meme_ki_diwani) February 2, 2023
नागपुर में छाए शुभमन गिल-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच से पहले पूरे नागपुर में शुभमन गिल को चाहने वाली लड़की के होर्डिंग लगे हुए हैं, होर्डिंग में बड़े ही साफ अक्षरों में लिखा है शुभमन इधर तो देख लो। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा शुभमन अब तो देख लो इसके साथ ही उमेश यादव ने नागपुर शहर में लगे होर्डिंग की फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि शुभमन गिल ने शानदार खेल खेला है उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन शतक लगाए जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल है।
Poora Nagpur bol raha hai, @ShubmanGill ab toh dekh le pic.twitter.com/9iaW2BBtZY
— Umesh Yaadav (@y_umesh) February 3, 2023
IND vs Nz: जानिए कौन-सा खिलाड़ी होगा दुसरे टी20 से पहले इंडिया प्लेइंग 11 से बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 सीरीज के मैच में शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इसी मैच के बाद से सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को चाहने वाली हाथों में गुलाबी रंग का पोस्टर लिए इस लड़की का फोटो मीडिया में वायरल हो रहा है, पोस्टर में लड़की ने लिखा है टिंडर शुभमन से मैच करा दो। 3 फरवरी को पूरे नागपुर की सड़कों, दुकानों और बाजारों में शुभमन गिल को चाहने वाली इस लड़की के होर्डिंग लगे हुए हैं होर्डिंग में बड़े अक्षरों में लिखा है शुभमन इधर तो देख लो, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम भी बन रहे हैं।
IND vs AUS: जानिए क्रिकेट टीम में कौन से प्लेयर करेंगे वापसी