MS Dhoni को Virat Kohli मानते हैं बड़ा भाई, कोच राजकुमार ने बताए राज

कोच राजकुमार शर्मा ने विराट और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान M.S धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली बचपन से ही M.S धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं,  जिस पर विराट कोहली ने भी सहमति जताई।

Updated On: Feb 28, 2023 12:44 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

Virat Kholi: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान M.S धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली बचपन से ही M.S धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं,  जिस पर विराट कोहली ने भी सहमति जताते हुए कहा कि धोनी भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में कप्तान के रूप बल्लेबाजी के पद से हटकर उन पर ध्यान दिया था।

कोहली ने बताया-

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सफल कप्तान एमएस धोनी का स्थान ले लिया, विराट कोहली ने हाल ही में RCB प्रोडकास्ट पर अपने और M.S धोनी के रिश्ते को लेकर बात की। जिसके दौरान विराट ने बताया पूर्व भारतीय कप्तान M.S धोनी के द्वारा उन्हें कप्तान के रूप में भी चुना गया था, बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष नौकरी छोड़ने का विकल्प मिला। अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की, तो विराट कोहली और M.S धोनी के बीच अटूट रिश्तों के बारे में बताया गया। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोहली ने हमेशा M.S धोनी का बड़ा सम्मान किया है, वे धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं। जब M.S धोनी विराट कोहली के नेतृत्व में खेले थे, तब हमने विराट को डेथ ओवरों के दौरान लॉन्ग ऑन पर जाते देखा। जिसके बाद कोच राजकुमार ने यह भी बताया कि विराट तब ये बात जानते थे, कि उसका बड़ा भाई यानी M.S धोनी उसे संभालने के लिए वहां हैं, इसने उसे डीप में फील्डिंग करने की इजाजत दी। कोच ने कहा कि मैं M.S धोनी की सराहना करता हूं कि उन्होंने उस समय विराट का साथ दिया, क्योंकि पारी के बैकएंड की ओर ऐसे स्थान पर हमें अच्छे क्षेत्ररक्षकों की आवश्यकता होती है। राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा कि उसने विराट की बड़ी उपलब्धि है कि उसने भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस की क्रांति लाई। उन्होंने ऐसा कर टीम में एक बड़ा बदलाव लाया है।

IND vs AUS Analysis: जानें सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार की वजह, सातवीं बार टी-20 वर्ल्डकप में पहुंचा आस्ट्रेलिया

शर्मा ने विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा कि यह विराट की बड़ी उपलब्धि है कि उसने भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस की क्रांति लाई। उन्होंने ऐसा कर टीम में बड़ा बदलाव लाया है। कोच ने कहा जब विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे, उस समय टीम सबसे फिट थीं। विराट कोहली ने पहले खुद को फिट कर टीम का नेतृत्व किया, जिसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पहले खिलाड़ी वजन की ट्रेनिंग नहीं करते थे।

T20 World Cup Semifinal : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के लिए भारतीय टीम को करना होगा काफी सुधार

ताजा खबरें