क्या रोहित शर्मा करेगें भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव, जनिए कौन-सा खिलाड़ी होगा बाहर

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मात दे शानदार जीत हासिल की, दूसरे वनडे मैच में सबकी नजरें भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर टीक हुई है क्योंकि भारतीय टीम में एक बदलाव होना निश्चित हैं,यह बदलाव टीम में शामिल होने से होगा।

Updated On: Mar 19, 2023 11:27 IST

Dastak Web Team

Photo Source - Google

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेल जाएगा, पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मात दे शानदार जीत हासिल की, पहले वनडे मैच की जीत से भारतीय टीम का हौसले और अधिक बुलंद हो गया हैं, दूसरे वनडे मैच में सबकी नजरें भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर टीक हुई है क्योंकि भारतीय टीम में एक बदलाव होना निश्चित हैं, यह बदलाव भारतीय टीम के टीम में शामिल होने से होगा।

पहले वनडे में क्यों नहीं थे रोहित-

मीडिया रिर्पोट के अनुसार रोहित शर्मा अपने पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे मैच में शमिल नहीं हो पाए और उनकी गैरहाजिरी में हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की कमान संभाली, कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी को लेकर यह बात दिलचस्प हो गई है कि कौन-सा खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से बाहर होगा। अभी अनुमान लगाया जा रहा हैं, कि भारतीय प्लेइंग-11 में से सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक को दूसरे वनडे की प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ेगा। इन दोनों खिलाड़ियों में से बाहर जाने की ज्यादा संभावना सूर्याकुमार यादव की हैं, क्योंकि वनडे मैच में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है जबकि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने में माहिर हैं, इसके साथ ही ईशान ने कुछ महीने पहले वनडे मैच में दोहरा शतक भी बनाया था।

Asia cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

हालांकि सूर्यकुमार यादव ने टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 50 ओवर्स के फॉर्मेट में उन्होनें कुछ खास न खेल सकें। सूर्याकुमार ने अब तक के 21 वनडे मैचों में 27.06 की खराब औसत से केवल 433 रन ही बनाएं।

Ind vs Aus: शानदार प्रदर्शन के साथ केएल राहुल ने की भारतीय टीम में वापिसी

ताजा खबरें