WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने ऐसा चलाया बल्ला की रच दिया इतिहास, जनिए कितने लगाए चौके-छक्के

महिला आईपीएल को आगाज बीते दिन 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया, मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से इस मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई।

Updated On: Mar 5, 2023 16:13 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

WPL:  महिला आईपीएल को आगाज बीते दिन 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया, हरमनप्रीत ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मात्र 30 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेलकर 2023 महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत में चार चांद लगा दिए। IM यानी मुंबई इंडियंस के कप्तान द्वारा विशेष पारी ने उनके टीम को बोर्ड पर 207 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट की अच्छी और सही शुरुआत की।

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया वहीं मुंबई इंडियंस ने शानदार पारी खेल 207 रनों का स्कोर बना कर गुजरात टीम को 208 रनों का स्कोर दिया। जिसमें गुजरात टीम पूरी तरह नाकाम साबित हुए गुजरात टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 64 रनों में सिमट गई मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से इस मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। इस सारे मैच में हरमनप्रीत छाई रहीं। अपनी इस उपलब्धि के फलस्वरूप हरमनप्रीत टूर्नामेंट के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई। अपनी पारी के चलते हरमनप्रीत ने लगातार सात चौके लगाकर एक अद्भुत उपलब्धि हासिल की हैं।हरमनप्रीत कौर का ऐसी बल्लेबाजी वाकई में तारीफे काबिल हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात जायंट्स ने मात्र 23 रनों पर अपने 7 विकट खो दिए।

IND vs AUS Analysis: जानें सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार की वजह, सातवीं बार टी-20 वर्ल्डकप में पहुंचा आस्ट्रेलिया

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स से यह मैच 143 रनों के बड़े अंतर से और बड़ी ही आसानी से जीत लिया, मुंबई इंडियंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 207 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत के बल्ले ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली।

IND vs AUS: इंदौर की पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कुछ ऐसा, जिसे सुनकर हैरान हो गए सब हैरान

ताजा खबरें