रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि शुक्रवार यानी 10 मार्च को महिला प्रीमियर लीग(WPL) में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद टीम को लगातार चौथी हार के लिए भी जिम्मेदार ठहराया, बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आरसीबी (RCB) को 138 रन पर आउट कर दिया गया और फिर यूपी वारियर्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में 42 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर RCB को मात दी। इस हार ने आरसीबी के आगे बढ़ने की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया हैं।
Stay strong, captain! Let’s turn it around. ?#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2023 pic.twitter.com/LRvv9pXaAi
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 10, 2023
स्मृति मंधाना ने ऐसा कहा-
RCB की चौथी हार के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्हें लगता हैं, कि पिछले चार मैचों में ऐसा होता रहा है हम अच्छी शुरुआत करते हैं,पर हम विकेटों का एक समूह खो देते हैं। मैं भी दोष लूंगी, मंधाना ने इस खेल के बाद कहा, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में, हमें गेंदबाजों के बचाव के लिए बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत हैं। यूपीडब्ल्यू की कप्तान एलिसा हीली ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 47 गेंद में नॉटआउट 96 रन बनाए और उनकी टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करा ली है। यह तब हुआ जब यूपी वारियर्स के स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा ने आरसीबी को आउट करने के लिए नियमित अंतराल पर स्ट्राइक करते हुए बहुत कम रन दे दिए। आरसीबी के लिए एलिस पैरी(Ellyse perry) ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 52 रन बनाए। मंधाना ने कहा, इस मैच से पहले हमने इसके बारे में बात की थी कि हम 7-8 रन प्रति ओवर लेने की कोशिश करेंगे लेकिन आज बात नहीं बनी। मेरे आसपास हमेशा मेरा परिवार है लेकिन मैं हमेशा मानती हूँ कि आपको खुद बैठना होगा और अपनी गलतियों को सुधारना होगा।
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने ऐसा चलाया बल्ला की रच दिया इतिहास, जनिए कितने लगाए चौके-छक्के
हीली ने कहा, कि मै वास्तव में गेंदबाजों से खुश हूं। खेल से पहले हमने विचार किया था कि हमें RCB को 200 के नीचे रखना ही अच्छा होगाबल्लेबाजों को 140 के स्कोरइस तरह रखना अभूतपूर्व हैं।
Ind vs Aus: जानें आज का मैच देखने स्टेडियम क्यों पहुँचें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री