सावधान: आपके Paytm अकाउंट से पैसे चुरा सकते है ये ऐप

Updated On: Aug 16, 2019 12:09 IST

Jyoti Chaudhary

Photo : Twitter

देशभर में ई-वॉलेट Paytm लेन-देन के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके इस्तेमाल के चलते होने वाले फ्रॉड के भी रिस्क बने रहते है। इन्हीं को देखते हुए Paytm ने चेतावनी जारी करते हुए स्मार्टफोन यूजर्स से अकाउंट की KYC कराते वक्त सतर्क रहने को कहा है।

दरअसल, पेटीएम ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यूजर्स को केवाइसी के लिए ऐनीडेस्क या क्विकसपॉर्ट जैसे ऐप ना डाउनलोड करने की सलाह दी है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन ऐप्स के जरिए जालसाज यूजर के अकाउंट से पैसों की चोरी कर सकते हैं।

https://twitter.com/PaytmCybercell/status/1156619708088631296

साथ ही, Paytm ने कहा है कि अपने फ़ोन पर आए ओटीपी को शेयर न करें। क्योंकि कई बार ठग लोग पेटीएम ग्राहक से कॉल कर ओटीपी मांगते हैं। यदि आपने ओटीपी शेयर कर दिया तो आपके अकाउंट को एक्सेस कर लिया जाएगा, जिससे आप ठगी के शिकार हो सकते है।

Video: अब रोड़ पर चलते बाइक सवारों के बैग से ऐसे चुराया जा रहा सामान

बता दे हाल ही में रिमोट ऐप जैसे ऐनीडेस्क और टीमव्यूअर से की जाने वाली धोखाधड़ी के काफी मामले सामने आए हैं। साल की शुरुआत में आरबीआई ने भी वॉर्निंग जारी कर लोगों को इन ऐप्स के सावधान रहने को कहा था। इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए देश के कुछ बैंक जैसे एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और ऐक्सिस ने भी ग्राहकों को इन ऐप्स को डाउनलोड ना करने की सलाह दी थी।

अब कोई भी होटल फ़ूड आइटम पर नहीं वसूलेगा ओवरचार्ज

ताजा खबरें