Holi Sale: पाएं बेहतरीन iPhone14 पर बंपर डिस्काउंट, जानिए कहां उपलब्ध है ऑफर

iPhone 14 Discount Sale: Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर होली सेल के दौरान iPhone14 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसकी वजह से आप लेटेस्ट आईफोन को कम कीमत पर और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ऑफर-

Updated On: Mar 6, 2023 17:52 IST

Dastak Web Team

Source- Google

किरण शर्मा

iPhone की पूरी दुनिया दीवानी है, इसके बेहतरीन फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन महंगी कीमत की वजह से इसे खरीदना कई लोगों का सपना ही रह जाता है लेकिन अगर आप भी iPhone खरीदने के लिए डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर होली सेल के दौरान कम कीमत पर लेटेस्ट iPhone14 खरीदने का मौका दिया जा रहा है। Flipkart Sale पर आप डिस्काउंट के साथ iPhone14 को 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां डिस्काउंट के साथ यह वास्तविक कीमत से 34,901 रुपए कम पर मिल रहा है।

iPhone14 का प्राइम लॉन्च वैसे तो 79,900 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 71,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा HDFC कार्ड पेमेंट के द्वारा इस पर 4,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

ChatGPT से भूलकर भी ना बनाएं नौकरी के लिए लेटर, पड़ सकता है भारी

एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध-

Flipkart iPhone14 के लिए एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसकी Maximum value 23,000 रुपए है लेकिन यह आपको तभी मिलेगा, जब आपके पास पुराना लेकिन महंगा आईफोन हो, अगर 23,000 रुपए का एक्सचेंज वैल्यू मिल जाता है तो आप लगभग 45,000 रुपए में iPhone14 को खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना iphone नहीं है तो ऐसे में आपको कार्ड डिस्काउंट मिल सकता है लेकिन यह आपके ज्यादा फायदे में नहीं रहेगा। इससे ज्यादा कीमत सस्ती नहीं होती है।

खोए हुए आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन लीक होने से बचाएं, तुरंत कराएं लॉक

ताजा खबरें