कौन है नादव लापिड जिन्होंने 'द कश्मीरी फाइल्स' को कहा वल्गर और प्रोपेगेंडा

नादव लापिड जो कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल(IFFI) की जूरी है इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने द कश्मीरी फाइल्स' फिल्म की निंदा करते हुए उसे 'वल्गर' और 'प्रोपेगेंडा' कहा।

Updated On: Nov 29, 2022 20:55 IST

Dastak Web Team

मैना कटारिया

इजराइली  फिल्म निर्माता नादव लापिड जो कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल(IFFI) की जूरी है, वे 28 नवंबर से ही मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं।  नादव लापिड का  सुर्खियों में होने का कारण उनके द्वारा 53 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दी गई स्पिच है। जिसमें उन्होंने इस साल 2022 में रिलीज हुई 'द कश्मीरी फाइल्स' फिल्म की निंदा करते हुए उसे 'वल्गर' और 'प्रोपेगेंडा' कहा था। जिसको लेकर नादव लापिड को सोशल मीडिया पर बहुत बुरा भला सुनने को मिल रहा है।

क्या कहा नादव ने

नादव लापिड ने 53 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन में  'द कश्मीर फाइल्स' की निंदा करते हुए कहा कि, "हम सभी 15 वीं फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' से  परेशान और हैरान थे, यह फिल्म हमें प्रोपेगेंडा से कुछ ज्यादा नहीं लगी यह बिल्कुल वल्गर और कमजोर कहानी थी इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए यह फिल्म बिल्कुल बेकार है"।                     नादव लापिड  ने आगे कहा ,"मैं इस मंच पर खड़े होकर अपनी भावनाओं को अच्छी तरह सांझा कर सकता हुं, मैं इसमें सहज हूं  एक आलोचनात्मक टिप्पणी समझे और स्वीकार करें क्योंकि ये फिल्म समारोह इसलिए ही  आयोजित किए जाते हैं"।

एम्बर हर्ड 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी

आपको बता दें कि द कश्मीरी फाइल्स पर नादव लापिड कि ऐसी टिप्पणी ने उन्हें लोगों के बीच में र्चचा का विषय बना दिया है ,लोग उन्हें काफी बुरा भला बोल रहे है सोशल मीडिया पर भी नादव लापिड को उनकी इस टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में है, आपको बता दें कि नादव लापिड कि 'द कश्मीरी फाइल्स' पर इस टिप्पणी को लेकर गोवा में उन के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है ।

द कश्मीरी फाइल्स

द कश्मीरी फाइल्स एक भारतीय हिंदी फिल्म है इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है ,ये फिल्म कश्मीरी हिंदुपंडितों  के साथ घटित घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई और साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी । द कश्मीरी फाइल्स ने बॉक्स आफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था ।

आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' के साथ मलाइका अरोड़ा ने की बॉलीवुड में शानदार वापसी

ताजा खबरें