Honda CB350 RS Launched in India: होंडा (Honda) कंपनी ने अपनी स्क्रैंबलर बाइक Honda CB350 RS को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की लुक को काफी आकर्षक लुक दिया गया है। वहीं, इस बाइक में 350cc के दमदार इंजन इंजन दिए जाने की भी बात कही जा रही है। Honda CB350 RS की सेल कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing के जरिये की जाएगी। आइये जानते हैं Honda CB350 RS की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ...
Honda CB350 RS में मिलेगा 350cc का दमदार इंजन-
Honda CB350 RS में कंपनी ने 350cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जोकि 5,500rpm पर 20.78bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, ये इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक में स्लिपर क्लच भी दिया गया है जो कि गियर शिफ्टिंग को और भी स्मूथ बनाता है।
ब्रेकिंग और डिजाईन-
Honda CB350 RS के फ्रंट में 310mm डिस्क ब्रेक और 240mm की रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। वहीं, इस बाइक में बाइक में डबल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।
बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें गोल आकार का हेडलैंप, क्रोम मफलर के साथ शॉक एब्जॉर्बर, ब्लैक ग्राफिक्स के साथ नया ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और काउल सीट शामिल हैं। वहीं, सबसे बड़ा अंतर रियर पर देखने को मिलता है, जिसमें नए टेल-लैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
फिल्म ‘अटैक’ के सेट पर एक्शन सीन शूट करते समय घायल हुए जॉन अब्राहम, शेयर किया वीडियो
Honda CB350 RS की कीमत-
Honda CB350 RS की एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये तय की गई है। इस बाइक की टक्कर Royal Enfield और H'ness 350 से होगी।
Madhya Pradesh: 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 30 शव निकले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी