किरण शर्मा
पिछले कुछ समय से Whatsapp लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है और नए-नए अपडेट जारी कर रहा है। जिनका इस्तेमाल एंड्राइड यूजर्स के लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है। Whatsapp पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Messenger App है। जिसका लगभग 2 अरब से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Whatsapp के द्वारा किए जा रहे यह विभिन्न बदलाव यूजर्स के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है जोकि लोगों को वॉइस नोट्स रिकॉर्ड करने और उसे अपने स्टेटस (Status) पर सांझा करने का विकल्प देता है। व्हाट्सएप अपने iOS यूजर्स के लिए इसे एक नए ऐप अपडेट के साथ उपलब्ध करा रहा है।
अभी भूल से भी ना खरीदें स्मार्टफोन और टीवी वरना पड़ेगा पछताना
iPhone में कैसे करें वॉइस नोटस् स्टेटस शेयर-
1- सबसे पहले अपने आईफोन पर Whatsapp open करें।
2- फिर अपने Status Tab पर जाएं।
3- अब स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में दिखाई दे रहे पेंसिल आइकन के साथ स्थित Floating Button पर टैप करें।
4- माइक्रोफोन आइकन पर टैप करके अपना Voice Message रिकॉर्ड करें।
5- आप अपने संदेश को 30 सेकंड तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।
6- अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद माइक्रोफोन आइकन पर से टैप छोड़ देें।
7- अपनी रिकॉर्डिंग को सुनकर, रिव्यू करने के बाद Status पर लगाने के लिए Send आइकन पर टैप करें और शेयर करें।
Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कई अन्य फीचर्स में बदलाव करने पर काम कर रहा है। प्लेटफॉर्म जल्द ही iOS यूजर्स के लिए PiP (पिक्चर इन पिक्चर) मोड को लेकर आने वाला है। जिसमें whatsapp वीडियो कॉल के दौरान आप बिना वीडियो को रोके अन्य कई काम कर सकते हैं।
स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा बेहद सस्ता यह फोन, खूब हो रही बिक्री