स्नेहा मिश्रा
RRR मूवी इन दिनों सातवें आसमान पर है। इसका गाना 'नाटू-नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवार्ड से भी पुरस्कृत किया गया है। इसी बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस फिल्म के लीड एक्टर राम चरण की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
'ये शख्स ग्लोबल स्टार है' - आनंद महिंद्रा
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR को 2023 ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया है। इन दिनों हर जगह आर आर आर की चर्चा हो रही है। मूवी के लीड एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं। वहीं उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट पर रामचरण का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ये शख्स ग्लोबल स्टार है।'
This man is a Global Star. Period. #NaatuNaatu @AlwaysRamCharan https://t.co/JcanE3OJmq
— anand mahindra (@anandmahindra) February 25, 2023
राम चरण ने कमेंट करते हुए दिया जवाब :
दरअसल हाल ही में रामचरण अमेरिका के मशहूर शो 'गुड मॉर्निंग' का हिस्सा बने थे। जिस दौरान उन्होंने अपने फैैंस द्वारा फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर रामचरण ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर! भारत का समय अब हर क्षेत्र और रूप में चमकने का है।'
Thank you so much Sir! It’s India’s time now to shine in every field and form ?
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) February 25, 2023
12 मार्च को होगा ऑस्कर समारोह आयोजन :
आपको बता दें कि फिल्म आर आर आर का सॉन्ग नाटू-नाटू ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ है। आस्कर 2023 की नॉमिनेट लिस्ट में 'लेडी गागा' और रिहाना के लोकप्रिय गाने का सामना नाटू-नाटू सान्ग से होगा। 12 मार्च को ऑस्कर 2023 समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में एक्टर रामचरण भी हिस्सा लेंगे।
भावुक हुए अक्षय कुमार, कहा मां की मृत्यु के बाद मेरी कोई भी फिल्म नहीं चली
गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के बाद 'नाटू-नाटू' सान्ग का इस साल का यह तीसरा सबसे बड़ा अवार्ड होगा। एसएस राजामौली की फिल्म आरआर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। इस मूवी के सभी कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
बांग्लादेश में Faraaz फिल्म की नो-एंट्री, हाई कोर्ट ने स्क्रीनिंग पर लगाई रोक
अपनी अपकमिंग फ़िल्म में कियारा आडवाणी के साथ आ सकते हैं नजर :
वहीं अगर बात करें रामचरण के वर्कफ्रंट की तो आने वाले दिनों में वह निर्देशक शंकर की अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नज़र आ सकते हैं।